लखनऊ : एनडीए में शामिल होते ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सुप्रीमो ओम प्रकाश राजभर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पार्टी के कार्यालय प्रभारी का आरोप है कि हाल ही में वहां कुछ असलहाधारी सदिग्ध व्यक्ति घुस आए थे. इसके बाद डीजीपी कार्यालय को सूचना दी गई थी. जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने ओपी राजभर व सुभासपा कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया है. बीते वर्ष जुलाई में ही प्रदेश सरकार ने ओपी राजभर को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान को थी.
मंगलवार को अचानक राजधानी के पार्क रोड स्थित सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई. हर आने जाने वाले की पुलिसकर्मी सघन तलाशी लेने के बाद ही कार्यालय के अंदर जाने दे रहे थे. जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले इसी कार्यालय में जब ओम प्रकाश राजभर पार्टी कार्यालय में मौजूद थे. उस वक्त चार संदिग्ध व्यक्ति असलहा लेकर घुस आए थे, हालांकि ओपी राजभर के पास पहुंचने से पहले ही उनसे पूछताछ कर बाहर निकाल दिया गया था.