उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री पद के लिए ओपी राजभर और दारा सिंह ने अमित शाह से की मुलाकात, जानिए कहां फंसी है कुर्सी - UP News

Om Prakash Rajbhar Ministerial Post Issue: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और भाजपा नेता दारा सिंह चौहान करीब छह महीने से यूपी सरकार में मंत्री पद की बाट जोह रहे हैं. दिल्ली में भाजपा के बड़े नेताओं से गुहार लगा रहे हैं लेकिन, नतीजा कुछ नहीं निकल रहा. आईए, जानते हैं अमित शाह से मुलाकात में क्या हुआ.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 4, 2024, 11:44 AM IST

Updated : Jan 4, 2024, 2:44 PM IST

लखनऊ: यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच ओपी राजभर के बाद दारा सिंह चौहान ने भी अमित शाह से मुलाकात की है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की सियासी गणेश परिक्रमा अभी जारी है. पिछले दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद अब राजभर ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी भेंट की है. दारा सिंह चौहान ने भी गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की है.

यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच दारा सिंह चौहान और ओपी राजभर अमित शाह से मिले. दिल्ली में अमित शाह के आवास पर ओमप्रकाश राजभर ने गुरुवार को उनसे मुलाकात की. सूत्रों का कहना है कि ओमप्रकाश राजभर ने उनसे मंत्री बनाने की गुहार लगाई है. पिछले करीब छह महीने से ओमप्रकाश राजभर मंत्री बनने की बाट जोह रहे हैं. मगर फिलहाल नतीजा सिफर है.

दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात करते दारा सिंह चौहान.

दारा सिंह चौहान पिछले दिनों समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन की थी और बाद में इस सीट से उपचुनाव लड़ा तो उनको हर का सामना करना पड़ा था. इसके बावजूद दारा सिंह को मंत्री बनाए जाने की चर्चा की जा रही है. इसी बीच उनकी गृहमंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

इससे पहले ओम प्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दरबार में हाजिरी लगाई थी. ओपी राजभर ने पिछले शुक्रवार की दोपहर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक यह मुलाकात दिल्ली में जेपी नड्डा के आवास पर हुई थी. इस मुलाकात के दौरान ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश में उनको मंत्री बनाए जाने की गुहार लगाई थी.

ओमप्रकाश राजभर के अथाह प्रयासों के बावजूद पिछले 6 महीने से उन्हें मंत्री पद नहीं मिल पा रहा है. अब जबकि लोकसभा चुनाव एकदम नजदीक है और केवल 2 महीने का समय ही अधिसूचना जारी होने में बाकी है तो राजभर का दबाव अब और बढ़ता जा रहा है. ताकि उनको मंत्री पद मिल सके. बता दें कि अमित शाह पांच जनवरी को लखनऊ आ रहे हैं. उससे पहले ओमप्रकाश राजभर की उनसे मुलाकात को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

माना जा रहा है कि ओमप्रकाश राजभर अपने साथ में दारा सिंह चौहान को भी मंत्री पद दिलवाना चाहते हैं. लेकिन, इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी अभी राजी नहीं है. दारा सिंह चौहान को घोसी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मौका भारतीय जनता पार्टी ने दिया था. मगर, वह हार गए थे. ऐसे में उनको अगर मंत्री बनाया गया तो भाजपा के भीतर ही रोष उत्पन्न हो जाएगा. इसी वजह से अभी तक ओमप्रकाश राजभर का मंत्री पद फंसा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः हापुड़ में बोले ओमप्रकाश राजभर, इंडिया गठबंधन के कुछ नेता जल्द एनडीए में होंगे शामिल

Last Updated : Jan 4, 2024, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details