लखनऊ: यूपी विधानसभा में आयोजित हो रहे कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन इंडिया रीजन कॉन्फ्रेंस (सीएपीए) में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दीप जलाकर उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'लखनऊ की विरासत है आप आइये और मुस्कुराए.'
संसदीय व्यवस्था पर बोलते ओम बिड़ला ने बताया कि संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हमेशा यूपी ने नेतृत्व किया है. देश में सर्वाधिक प्रधानमंत्री यूपी की धरती से ही हुए हैं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी का देश की लोकतान्त्रिक व्यवस्था में बड़ा योगदान रहा है. ऐसे ही तमाम महापुरुष यूपी से हुए हैं. चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाना जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है.