उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएड प्रवेश परीक्षा में लखनऊ के ओम भुवन राय को मिली 7वी रैंक - संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा

उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में लखनऊ के रहने वाले ओम भुवन राय ने सातवीं रैंक हासिल की है. ओम भुवन राय प्रयागराज से एसएससी सीजीएल की तैयारी कर रहे हैं.

om bhuvan rai of lucknow got 7th rank in bed entrance exam
लखनऊ के ओम भुवन राय को मिली सातवीं रैंक.

By

Published : Sep 6, 2020, 2:33 PM IST

लखनऊ: लखनऊ यूनिवर्सिटी द्वारा 9 अगस्त को 73 जिलों में करायी गईबीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम शनिवार शाम 5 बजे घोषित कर दिया गया. राज्य समन्यवक अमिता बाजपेई ने प्रदेश में टॉप टेन आने वालों की लिस्ट भी जारी की है.

जानकारी देते ओम भुवन राय.


टॉप-टेन में आने वालों का विवरण

रैंक नाम नंबर जिला
1 पंकज कुमार 299.33 सीतापुर
2 अजय कुमार 295 सीतामढ़ी
3 अमर सिंह 295 आजमगढ़
4 मनीषा मिश्रा 293 झांसी
5 सुयश दीक्षित 291 हरदोई
6 प्रशान्त यादव 291 गाजीपुर
7 ओम भुवन राय 291 लखनऊ
8 मो. आजम खान 288 मेरठ
9 नेहा अग्रवाल 288 फिरोजाबाद
10 राम अवतार 288 आगरा

महत्वपूर्ण बिंदु

  • सीतापुर के पंकज कुमार ने बीएड प्रवेश परीक्षा में किया टॉप.
  • लखनऊ के ओम भुवन राय को प्रदेश में मिली 7वीं रैंक.
  • प्रयागराज से सीजीएल की तैयारी कर रहे हैं ओम भुवन राय.
  • बीएड प्रवेश परीक्षा का 9 अगस्त को किया गया था आयोजन.
  • पुलिस विभाग में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं ओम भुवन के पिता.

बीएड प्रवेश परीक्षा में 7वी रैंक पाने वाले ओम भुवन राय लखनऊ के रहने वाले हैं. उनके पिता लखनऊ में पुलिस विभाग में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं.

मैं पिछले 3 साल से प्रयागराज में एसएससी सीजीएल की तैयारी कर रहा हूं. इसमें रीजनिंग और अंग्रेजी की बहुत ज्यादा तैयारी करनी पड़ती थी, जिससे मुझको बीएड की प्रवेश परीक्षा में बहुत मदद मिली. रोज लगभग 4 से 5 घंटे अपनी तैयारी में देता था. मैंने बीएड के लास्ट ईयर का अनसॉल्वड और सॉल्वड पेपर लिया था, जिससे मुझको इस परीक्षा में काफी मदद मिली.

-ओम भुवन राय, छात्र

जानकारी के मुताबिक, 73 जिलों में 4 लाख 31 हजार 904 अभ्यार्थियों ने बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद 9 अगस्त को इस परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में लगभग 3 लाख 57 हजार 701 लोगों ने भाग लिया था. शनिवार को परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details