उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पान लेने निकली महिला के साथ टप्पेबाजी - लखनऊ में दवा सुंघाकर लूट

राजधानी लखनऊ में गुरुवार को पान लेने गई वृद्ध महिला के साथ दो बदमाशों ने टप्पेबाजी कर दी. महिला के अनुसार बदमाशों ने नाक के पास कुछ सुंघाकर उसके गहने उतार लिए और एक पुड़िया में पत्तर और मौरंग दे दी.

पीड़िता
पीड़िता

By

Published : Sep 11, 2020, 10:24 PM IST

लखनऊ: राजधानी में कमिश्नर प्रणाली लागू है. बावजूद इसके अपराधी अब नई तरकीब से टप्पेबाजी कर रहे हैं. मामला ठाकुरगंज के कैंपल रोड मछली मंडी के पास का है. गुरुवार सुबह बुजुर्ग महिला दुकान पर पान लेने के लिए जा रही थी. महिला का आरोप है बाइक लेकर खड़े बदमाश ने सोने के लॉकेट और बुंदे उतरवाकर रख लिए. उसके बाद महिला को कागज लपेटकर दे दिया. बदमाश अन्य साथी के साथ बाइक से भाग निकला. महिला ने घर पहुंचकर जब कागज खोला तो उसमें कुछ पत्थर और मौरंग पड़ी हुई थी.

जानकारी देती महिला.

पीड़ित महिला ने बताया कि वह सुबह पान लेने गई थी, तभी एक लड़का खड़ा था. वह मेरे पीछे आ गया. बोला दादी आपको कोई बुला रहा है. वह मेरी पहचान का नहीं था. फिर वह मुझको पकड़ कर ले आया. उसने सामने से मेरे मुंह पर हाथ रखा. जब बदबू लगी तो हमने उससे कहा कपूर है क्या? उसके बाद उसने मेरे बुंदे और लॉकेट उतार लिए. मेरी पान की पन्नी में उसने पुड़िया रख दी. हमने कुछ दूर जाकर देखा उसके बाद बेहोश हो गए.

यह भी पढ़ेंः-लखनऊ: दो पक्षों के बीच बवाल में युवक की मौत, ग्रामीणों ने आरोपियों की फूंकी बाइक

महिला ने बताया कि वह दो लोग थे. बदमाशों ने कहा कि आपके गोल्डन सिटी में हसीना बेगम का कत्ल हो गया है. हमने कहा कि ऐसा वहां कुछ नहीं हुआ है. बदमाश बोले वहां पुलिस की जीप गई है. इतनी देर में बुंदे उतार लिए. इस मामले में महिला ने ठाकुरगंज थाने में लिखित तहरीर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टप्पेबाजों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details