उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोडर की टक्कर लगने से बाइक सवार वृद्ध की मौत, पत्नी व नाती घायल - मोहनलालगंज थाना

मोटरसाइकिल से पत्नी व नाती के साथ देर शाम घर वापस आ रहे वृद्ध की लोडर की टक्कर से मौत हो गई व पत्नी व नाती घायल हो गए. दोनों घायलों का इलाज चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 27, 2023, 6:29 AM IST

लखनऊ :राजधानी के मोहनलालगंज थाना अंतर्गत देर शाम पत्नी व नाती के साथ घर जा रहे वृद्ध की मोटरसाइकिल में तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों घायल हो गये. हादसे के बाद घायलों को राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वृद्ध अश्वनी कुमार की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिज दिया है, वहीं पत्नी और नाती का इलाज चल रहा है. मृतक के परिजनों की शिकायत पर लोडर चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर पुलिस चालक की तलाश कर रही है.


थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि 'लखनऊ थाना मोहनलालगंज क्षेत्र के अमिलिहाखेड़ा गांव के रहने वाले वृद्ध अश्वनी कुमार बाइक से अपनी पत्नी राजेश्वरी व दस वर्षीय अपने नाती आयुष के साथ देर शाम कालूखेड़ा से घर जा रहे थे, तभी मौरावां की तरफ से आ रहे लोडर ने आगे चल रहे बाइक सवार अश्वनी को असरेंदा मोड़ के पास टक्कर मार दी और भाग निकला. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घरवालों को सूचना देकर पुलिस को अवगत कराया. मौके पर पहुंची पुलिस तीनों घायलों को असोहा सीएचसी लाई, जहां अश्वनी की हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर लखनऊ को रेफर कर दिया गया. अश्वनी को इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, वहीं पत्नी और नाती का अभी इलाज चल रहा है.'


थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि 'परिजनों की तहरीर पर लोडर चालक पर संगत धाराओं में केस दर्ज करते हुए तलाश की जा रही है. बहुत जल्द लोडर चालक पुलिस की गिरफ्त में होगा.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ पीजीआई के अपेक्स ट्रामा सेंटर में चार मरीजों को मिला जीवनदान, चिकित्सकों को मिली बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details