लखनऊ: राजधानी के थाना मड़ियांव क्षेत्र के अंतर्गत सैदपुर गांव में नशे के आदी शख्स ने मामूली कहासुनी के बाद गांव के ही एक बुजुर्ग की ईंट से वार कर हत्या कर दी. इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
लखनऊ: मामूली कहासुनी में बुजुर्ग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - मामूली कहासुनी में बुजु्र्ग की हत्या
राजधानी लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र में नशे के आदी शख्स ने मामूली कहासुनी के बाद गांव के ही एक बुजुर्ग की ईंट से मारकर हत्या कर दी. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
राजधानी लखनऊ के थाना मड़ियांव क्षेत्र के अंतर्गत सैदपुर गांव में नशे का आदी संदीप कुमार उर्फ छोटू ने मामूली कहासुनी के चलते गांव के ही एक बुजुर्ग पृथ्वीपाल की ईंट से मार कर हत्या कर दी. हत्या की इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. क्षेत्रीय लोगों ने 112 नंबर पर सूचना दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
हालांकि जहां पुलिस का यह दावा है कि 24 घंटे जो पॉलीकॉन प्रणाली लागू की गई थी, उसके अंतर्गत 112 नंबर की पॉलीकॉन गाड़ियां 24 घंटे पेट्रोलिंग पर रहेंगी, लेकिन इस घटना के बाद पुलिस का दावा खोखला साबित होता दिखाई दे रहा है.