लखनऊ:जनपद मेंसड़क हादसे में घायल बुजुर्ग की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के निवासी किसान परागी लाल (70) सब्जी लेकर पैदल अपने घर वापस लौट रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसमें परागी लाल गंभीर रूप से घायल हो गए. जहां उन्हें सिर पर गंभीर चोटें आई.
सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग की मौत - संडीला
यूपी की राजधानी लखनऊ में सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
कोतवाली मलिहाबाद.
परिजनों ने निजी अस्पताल में करवाया भर्ती
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें संडीला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान उनकी (परागी लाल) मौत हो गई. 6 साल पहले सड़क दुर्घटना में परागी लाल के बेटे की मौत हो गई. इंस्पेक्टर चिरंजीव मोहन ने बताया कि परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
इसे भी पढे़ं-जौनपुर: पिकअप और ट्रक में भिड़ंत, 7 की मौत, 11 घायल