उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिपाही बना भिखारी, 14 बच्चों के बाप की अर्थी को नहीं मिला अपनों का सहारा - गढ़वा

मुफलिसी और अपनों की रूसवाई का दर्द क्या होता है, कोई जानना चाहे तो देखे सिपाही जयराम महतो की जिंदगी को. 14 संतानों का बाप होकर भी पहले बेसहारों की जिंदगी गुजारी, फिर मौत के बाद 4 कंधे भी नसीब नहीं हुए.

14 बच्चों के बाप की अर्थी को नहीं मिला अपनों का सहारा

By

Published : May 8, 2019, 1:58 AM IST

गढ़वाः जिले में एक बुजुर्ग शख्स की मौत लू लगने से हो गई. वह भीख मांगकर गुजारा करता था. किस्मत की मार उस पर ऐसी पड़ी कि उसे चार कंधे भी नसीब नहीं हुए, जबकि उसका परिवार काफी समृद्ध है.

14 बच्चों के बाप की अर्थी को नहीं मिला अपनों का सहारा

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में सिपाही रहे 70 वर्षीय जयराम महतो की गढ़वा में लू लगने से मौत हो गई. उसके परिवारवालों ने उससे मुंह मोड़ लिया था. इसके बाद वह भटकते हुए गढ़वा पहुंचा. उसकी छह बेटियां और आठ बेटे हैं. गढ़वा में वह तंगहाली में जिंदगी गुजारा करता था. इसी दौरान सड़क पर भटकती गढ़वा जिले के अटेला गांव की मंजरी से उसकी मुलाकात हो गई. इसके बाद दोनों साथ रहने लगे.

ये भी पढ़ेंः हजारीबाग की कटकमसांडी प्रमुख कुमारी श्रीति ने खाया जहर

मंजरी ने बताया कि वो लोग तीन साल से साथ रह रहे थे. लू लगने की वजह से अचानक उसकी मौत हो गई. हद तो यह है कि इस घटना की जानकारी बाजार समिति प्रशासन, पुलिस और सदर एसडीओ को दी गई, लेकिन कहीं से भी कोई व्यवस्था नहीं की गई. बाद में उसे नगर परिषद की गंदगी उठाने वाले ठेले में लादकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details