लखनऊ: प्रदेश के कई जिलों में कोविड वैक्सीन का संकट खड़ा हो गया है. इससे राजधानी भी अछूती नहीं रही. शनिवार को लोकबंधु अस्पताल में कोरोना टीका लगवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बीच में ही वैक्सीनेशन बंद होने के बाद वहां मौजूद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान आक्रोशित एक बुजुर्ग ने अस्पताल का शीशा तोड़ दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.
परिजनों के माफी मांगने पर छोड़ा
बुजुर्ग का कहना था कि वो सुबह से ही वैक्सीनेशन के इंतजार में था. उसका जब नंबर आने वाला था तो टीके की डोज खत्म होने की बात कही गई. पुलिस ने आशियाना निवासी बुजुर्ग को हिरासत में ले लिया था. बाद में परिजनों के माफी मांगने पर पुलिस ने उसे छोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें-यूपी में कोरोना का कहरः 12 हजार 787 मिले संक्रमित, 48 की मौत
कई स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन खत्म हुई
राजधानी के कई स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन खत्म होने की शिकायतें मिली हैं. एक तरफ प्रदेश की सरकार 'टीका उत्सव' मनाने की तैयारी कर रही है तो दूसरी तरफ स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन की किल्लत ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है. कोविड वैक्सीनेशन के लिए जिन अस्पतालों को निर्धारित किया गया है, वहां वैक्सीन की मांग पूरी नहीं हो पा रही है.
इसे भी पढ़ें-निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन खत्म
300 लोगों को ही लग सका टीका
लोकबंधु अस्पताल में 500 लोग वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे थे, लेकिन वैक्सीनेशन सिर्फ 300 लोगों को ही हो सका. टीके की कमी के चलते दोपहर 12 बजे वैक्सीनेशन को रोक दिया गया. यही वजह है कि लखनऊ में शनिवार को सिर्फ 6,667 लोगों को ही टीका लगा, जबकि शुक्रवार को 12,308 लोगों को वैक्सीन लगी थी.
शनिवार को इन्हें लगा टीका
- हेल्थ वर्कर वर्कर प्रथम डोज-139
- हेल्थ केयर वर्कर दूसरी डोज-201
- 45 साल के ऊपर पहली डोज-3604
- 45 साल के ऊपर दूसरी डोज-349
- 60 साल के ऊपर पहली डोज-1725
- 60 साल के ऊपर दूसरी डोज-442
- फ्रंट लाइन वर्कर पहली डोज-79
- फ्रंट लाइन वर्कर दूसरी डोज-128