लखनऊः बंथरा थाना क्षेत्र के अमावा गांव के रहने वाले सजीवन को उनके ही गांव के रहने वाले कुछ दबंगों ने जमकर मारा-पीटा. राम सजीवन का आरोप है, कि शनिवार दोपहर करीब 12 बजे वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां से वापस अपने घर आ रहे थे. जैसे ही वह अपने गांव पहुंचे तभी गांव के पास मौजूद कुछ दबंगों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट करने लगे.
चुनाव में वोट न देने पर पिटाई
सजीवन का कहना है, कि दबंगों का कहना था कि चुनाव में वोट न देने के कारण उनको वहां जबरन रोका गया. उसी बात को लेकर चुन्नू, राहुल, सोनू और मोनू पुत्र शिव शंकर सिंह चारों ने मिलकर लात-घूंसों से गिराकर पीटा और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. चारों ने मिलकर बुरी तरह मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी दी.