उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मकान के किराए को लेकर किराएदार से हुई बहस, वृद्ध महिला की मौत

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला उर्मिला की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि किराएदार से किराए को लेकर बहस हुई. जिसके बाद किराएदार ने गाली-गलौज और मारपीट की. जिस वजह से महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई.

हार्ट अटैक से वृद्ध महिला की मौत

By

Published : Oct 15, 2019, 9:31 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के थाना क्षेत्र गाजीपुर में स्थित उजाला हॉस्पिटल के सामने 60 वर्षीय वृद्ध महिला उर्मिला की हार्टअटैक से मौत हो गई. बताया जा रहा है मृतक उर्मिला की मौत किराएदार से किराये के पैसे को लेकर हुए झगड़े के बाद हुई थी. जिसकी सूचना पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया.

हार्ट अटैक से वृद्ध महिला की मौत.
जानें पूरा मामला
  • थाना क्षेत्र गाजीपुर के उजाला हॉस्पिटल के सामने 60 वर्षीय वृद्ध उर्मिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई.
  • जिस के संबंध में मृतक महिला के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
  • परिजनों का कहना है उनके घर में एक किराएदार रहते थे जिनपर किराया बाकी था.
  • इसी संबंध में मकान मालिक और किराएदार से किराए को लेकर बातचीत हुई.
  • जिसके चलते किराएदार ने घर पर आकर गाली गलौज और मारपीट की.
  • इसी वजह से मकान मालिक उर्मिला देवी की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई.
  • परिजनों ने गाजीपुर थाने में किराएदार के खिलाफ तहरीर दी है.
  • तहरीर में परिजनों ने कहा है किराएदार से मारपीट के कारण ही मेरी मां उर्मिला को हार्ट अटैक आया, जिसके चलते उनका निधन हुआ.

वहीं गाजीपुर पुलिस ने पीड़ित के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 304, 323 ,506, 452 सहित आईपीसी की अन्य धाराओं में मामला पंजीकृत किया है. पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details