राजधानी लखनऊ में तेल के दामों में उछाल देखा गया है. वहीं दाल की बात करें तो दाल के रेट में 10 से 20 रुपये की गिरावट देखी जा रही है.
दुकानदारों से बातचीत.
By
Published : Jan 2, 2021, 5:25 PM IST
लखनऊ:तेल के दामों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. वहीं दाल के दामों में 10 से 20 रुपये की गिरावट नजर आ रही है. इससे मध्यम वर्ग के ग्राहकों को राहत तो है, लेकिन तेल रेट बढ़ने से ग्राहक परेशान हैं.
दुकानदारों से बातचीत.
दाल के रेट में 10 से 20 रुपये आई गिरावट
दाल
साल 2020 (प्रति किलो)
साल 2021 (प्रति किलो)
अरहर की दाल
110-120 रुपये
90-100 रुपये
लाल मसूर दाल
65 रुपये
58 रुपये
चने की दाल
90 रुपये
80 रुपये
उड़द दाल
120 रुपये
110 रुपये
तेल
साल 2020 (पांच किलो)
साल 2021 (पांच किलो)
बावर्ची रिफाइंड
1650 रुपये
1800 रुपये
बैल कोल्हू
1800 रुपये
1980 रुपये
फॉर्च्यून तेल
1780 रुपये
1900 रुपये
बावर्ची घी
1400 रुपये
1550 रुपये
थोक दुकानदारों ने दी जानकारी श्याम तेल भंडार के मालिक प्रदीप कुमार ने बताया कि पहले की अपेक्षा तेल के रेट में वृद्धि हुई है. इसका मुख्य कारण फसल की कमजोरी है. भगवती ट्रेडर्स कंपनी के मालिक अजय अग्रवाल ने बताया कि वे लोग तेल और घी का बिजनेस करते हैं, लेकिन इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा तेल के रेट दर में उछाल आया है. बस इसी वजह से तेल की ट्रांसपोर्टिंग में परेशानियां आ रही हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले 10 दिनों में तेल के रेट में गिरावट हो सकती है.
बंसल प्रोविजन स्टोर के दुकानदार मुकेश बंसल ने बताया कि ने दाल का कारोबार करते हैं, लेकिन पिछले वर्ष की अपेक्षा इस साल दाल के दामों में करीब 10 से 20 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है. इससे मध्यम वर्ग के ग्राहकों को राहत मिल रही है.