उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर अधिकारी फैलाएंगे जागरूकता, नियम तोड़ने वालों पर कसेंगे नकेल - परिवहन विभाग के अधिकारी

लखनऊ में सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत सोमवार से हो रही है. सप्ताह भर चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में परिवहन विभाग के अधिकारी यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाएंगे.

etv bharat
सड़क सुरक्षा सप्ताह

By

Published : Apr 17, 2022, 10:34 PM IST

लखनऊः सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत सोमवार से हो रही है. सप्ताह भर चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में परिवहन विभाग के अधिकारी यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाएंगे. इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नकेल भी कसेंगे. सूबे के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह सड़क सुरक्षा सप्ताह का 1090 चौराहा से शुभारंभ करेंगे. परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह के लिए सातों दिन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.

सहायक संभागीय अधिकारी (प्रवर्तन) अंकिता शुक्ला ने बताया कि 18 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच चौथा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा. 18 अप्रैल को 1090 चौराहे पर उद्घाटन समारोह आयोजित होगा. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. 19 अप्रैल को सभी बस, ट्रक, ऑटो रिक्शा और टैक्सी ड्राइवरों के यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. 20 अप्रैल को हेलमेट, सीट बेल्ट, मोबाइल, ड्रंकन ड्राइविंग के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जाएगा.

चेकिंग के दौरान उल्लंघन कर्ताओं को कोविड-19 से बचाव के साथ ही सड़क सुरक्षा संबंधित वीडियो क्लिप मोबाइल से दिखाई जाएगी. 21 अप्रैल को सेव लाइफ फाउंडेशन के सहयोग से सभी 75 जिलों को जोड़ते हुए बस, ट्रक, ऑटो रिक्शा ड्राइवरों को फर्स्ट रिस्पांडर का प्रशिक्षण दिया जाएगा. गुड सेमेंरिटन को 5 हजार रुपये से पुरस्कृत किये जाने की योजना के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. 22 अप्रैल को परिवहन निगम के अधिकारियों के सहयोग से प्रमुख बस स्टेशन पर कोविड-19 से बचाव और सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें ड्राइवरों-परिचालकों और यात्रियों को जागरूक किया जाएगा.

परिवहन निगम के ड्राइवरों के लिए बस स्टेशन पर ही हेल्थ कैंप आयोजित किया जाएगा. ड्राइवर-परिचालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण भी होगा. 23 अप्रैल को प्रदूषण जांच केंद्रों की चेकिंग और मानक से अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की चेकिंग और मॉडिफाइड साइलेंसर, हूटर, प्रेशर हॉर्न की भी जांच की जाएगी. 24 अप्रैल को आखिरी दिन ओवरलोडिंग सड़क के किनारे खड़े अवैध वाहनों और रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप की चेकिंग होगी. उल्लंघन करने वालों को वीडियो क्लिप दिखाई जाएगी. ऑटो टैक्सी यूनियन और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के साथ विचार गोष्ठी और स्कूल गाड़ी ड्राइवरों का स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सामान्य स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण आयोजित होगा. सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें- गंगा समग्र कार्यक्रम में बोले CM योगी, नमामि गंगे योजना ने भारत की नदी संस्कृति को किया पुनर्जीवित

उन्होंने बताया कि इसके अलावा तीन जन जागरूकता रथ सड़क सुरक्षा सप्ताह के सातों दिन शहर के विभिन्न स्थानों, मार्गों और चौराहों पर भ्रमण कर आम जनमानस में सड़क सुरक्षा नियमों और कोविड-19 के बचाव के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे. मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिला सशक्तिकरण, स्वावलंबन विषय के बारे में भी आम जनता में जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details