लखनऊः सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत सोमवार से हो रही है. सप्ताह भर चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में परिवहन विभाग के अधिकारी यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाएंगे. इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नकेल भी कसेंगे. सूबे के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह सड़क सुरक्षा सप्ताह का 1090 चौराहा से शुभारंभ करेंगे. परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह के लिए सातों दिन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.
सहायक संभागीय अधिकारी (प्रवर्तन) अंकिता शुक्ला ने बताया कि 18 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच चौथा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा. 18 अप्रैल को 1090 चौराहे पर उद्घाटन समारोह आयोजित होगा. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. 19 अप्रैल को सभी बस, ट्रक, ऑटो रिक्शा और टैक्सी ड्राइवरों के यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. 20 अप्रैल को हेलमेट, सीट बेल्ट, मोबाइल, ड्रंकन ड्राइविंग के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जाएगा.
चेकिंग के दौरान उल्लंघन कर्ताओं को कोविड-19 से बचाव के साथ ही सड़क सुरक्षा संबंधित वीडियो क्लिप मोबाइल से दिखाई जाएगी. 21 अप्रैल को सेव लाइफ फाउंडेशन के सहयोग से सभी 75 जिलों को जोड़ते हुए बस, ट्रक, ऑटो रिक्शा ड्राइवरों को फर्स्ट रिस्पांडर का प्रशिक्षण दिया जाएगा. गुड सेमेंरिटन को 5 हजार रुपये से पुरस्कृत किये जाने की योजना के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. 22 अप्रैल को परिवहन निगम के अधिकारियों के सहयोग से प्रमुख बस स्टेशन पर कोविड-19 से बचाव और सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें ड्राइवरों-परिचालकों और यात्रियों को जागरूक किया जाएगा.