उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गलतफहमी में ना रहें, नहीं लगेगा लॉकडाउन : मुख्यमंत्री - इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर

उत्तर प्रदेश में जहां मिनी लॉकडाउन लगने की खबरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सोमवार को बैठक की. अधिकारियों को उन्होंने चेताया भी कि गलतफहमी में ना रहें. लाॅकडाउन नहीं लगेगा.

नहीं लगेगा लॉकडाउन : मुख्यमंत्री
नहीं लगेगा लॉकडाउन : मुख्यमंत्री

By

Published : Apr 12, 2021, 6:58 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में जहां मिनी लॉकडाउन लगने की खबरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सोमवार को बैठक की. जिले के अफसरों को भी उन्होंने सख्त लहजे में चेताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी गलतफहमी में ना रहें. लॉकडाउन नहीं लगेगा.

वहीं, जनता का पूरा ध्यान रखा जाएगा. बेड की कमी की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. पहले से ही पूरी तैयारी करके रखें. संक्रमण के नए मामलों की संख्या के अनुसार निजी हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज को भी टेकओवर करें. टेस्टिंग ट्रेसिंग ट्रीटमेंट पर भी उन्होंने जोर देने के उन्होंने निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें :टेस्टिंग का लक्ष्य पूरा करने के लिए जांच के नाम पर चल रहा फर्जीवाड़ा !

कोरोनावायरस से संक्रमण की समीक्षा की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर समीक्षा की. अफसरों को संक्रमण के बढ़ने से पहले तैयारियों को और तेज करने को कहा. कहा कि इस संघर्ष में लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है.

वहीं, मुख्यमंत्री ने पर्याप्त संख्या में बेड बढ़ाने के निर्देश दिए. निजी अस्पतालों के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज का भी टेकओवर करने का निर्देश दिया. वहीं, निजी अस्पताल और लैब में भी निर्धारित दरों से अधिक वसूली पर नाराजगी जाहिर की.

108 एंबुलेंस सेवा का रिस्पांस टाइम 15 मिनट रखने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने 108 एंबुलेंस सेवा रिस्पान्स टाइम 15 मिनट रखने का निर्देश दिया है क्योंकि सही समय पर एंबुलेंस सेवा पहुंचने से मरीज की जान बच सकती है. वहीं, इस पूरी लड़ाई का केंद्र बिंदु इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को बनाने और उसकी गतिविधि पर निगरानी पर भी जोर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details