उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

G 20 Summit In Lucknow : इमामबाड़े का होगा सौंदर्यीकरण, पार्कों की बदलेगी सूरत - इमामबाड़े का होगा सौंदर्यीकरण

जी 20 सम्मेलन को लेकर राजधानी में कमिश्नर व जिलाधिकारी समेत तमाम अधिकारियों (G 20 Summit In Lucknow) ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि इमामबाड़े के मुख्य भवन व आसिफी मस्जिद का रंग रोगन कराया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 17, 2023, 11:22 AM IST

Updated : Jan 17, 2023, 11:56 AM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : जी 20 सम्मेलन को लेकर कमिश्वर डॉ रोशन जैकब ने इमामबाड़े का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम सूर्यपाल गंगवार, संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया, लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि बड़े इमामबाड़े का रंग रोगन व इमामबाड़े स्थित सभी लॉन में लैंडस्केपिंग, कलरफुल फ्लाॅवर्स से साज-सज्जा कराया जाए.


कमिश्नर व डीएम ने इमामबाड़े से हजरतगंज, ताज होटल, बंधा रोड होते हुए शहीदपथ तक के रूट का निरीक्षण बस से किया. कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि इमामबाड़े के बाहर फुटपाथ की पॉलिशिंग लोक निर्माण विभाग द्वारा कराई जाए. रोड के साइडों की झाड़ियों की कटाई-छटाई, साफ-सफाई शौचालय आदि की व्यवस्था नगर निगम द्वारा, स्ट्रीट लाइटों की चेकिंग, पोल पेंटिंग व मेंटिनेंस का कार्य प्राधिकरण द्वारा कराया जाएगा. निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए गए कि रास्ते मे पड़ने वाले पार्कों के बाहर की रेलिंग, पेंटिंग व साफ-सफाई की व्यवस्था प्राधिकरण अपने पार्कों में और नगर निगम अपने पार्कों में सुनिश्चित कराएंगे.

अधिकारियों ने किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इमामबाड़ा परिसर में जितनी भी सीढ़ियां हैं, अंदर व बाहर सबकी स्थिति अच्छी नहीं है, जिसके बाद डीएम ने निर्देश दिया कि एएसआई द्वारा सीढ़ियों के मेंटीनेंस, फिलिंग, लेवलिंग व स्टोन पॉलिशिंग का कार्य तुंरत पूरा कराया जाए. उक्त के साथ ही इमामबाड़े के मुख्य भवन के बाहर की रेड कारपेट व भूलभुलैया में पड़ी रेड कारपेट व इमामबाड़े के अंदर की मैट को भी आयोजन के 10 दिन पहले बदलने के निर्देश दिए गए.




कमिश्नर ने निर्देश दिए कि भूलभुलैया का मेंटेनेंस के साथ साफ-सफाई व भूलभुलैया को आकर्षक बनाने का कार्य किया जाए. परिसर में जितने भी डस्टबिन लगे हैं उसको हटवाकर नए डस्टबिन लगाए जाएं. डीएम ने बताया कि इमामबाडे़ के मुख्य भवन का रंग रोगन हुसैनाबाद ट्रस्ट द्वारा कराया जाएगा और आसिफी मस्जिद के पोर्शन का रंग रोगन एएसआई द्वारा कराया जाएगा. इसके साथ ही एएसआई को परिसर में लगी कुर्सियों को बदल कर नई कुर्सियां लगाने के निर्देश दिए गए और कुर्सियों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए गये.

कमिश्नर द्वारा निर्देश दिए गए कि मुख्य भवन के बाहर बने शू कलेक्शन कार्नर को भी व्यवस्थित किया जाए. शू कलेक्शन कार्नर का पूरा स्ट्रक्चर बदल कर अच्छी ब्रांडिंग कराई जाए. साथ ही परिसर में जगह-जगह पर साइनेज व डायरेक्शन बोर्ड लगाए जाएं. पर्यटन विभाग को निर्देश दिए कि आसिफी मस्जिद, इमामबाड़ा, भूलभुलैया व बावली के मैप व इनकी हिस्ट्री के बारे में साइनेज तैयार करके लगवाना सुनिश्चित किया जाए. लखनऊ विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए गए कि स्मार्ट सिटी के माध्यम से परिसर के अंदर व बाहर की फसाड लाइटिंग के कार्य को आगामी 15 दिनों में पूरा किया जाए. निरीक्षण में पाया गया कि अमानती घर की कैनोपी काफी खराब स्थिति में है, जिसके लिए निर्देश दिए गए कि सभी कैनोपी की डिजाइनिंग, वाटर कूलर की व्यवस्था व परिसर की सभी शॉप्स की ब्रांडिंग कराना सुनिश्चित कराया जाए.

यह भी पढ़ें : Women IPL in Lucknow: लखनऊ का अटल बिहारी बाजपेई स्टेडियम BCCI को आया पसंद

Last Updated : Jan 17, 2023, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details