लखनऊ : जी 20 सम्मेलन को लेकर कमिश्वर डॉ रोशन जैकब ने इमामबाड़े का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम सूर्यपाल गंगवार, संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया, लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि बड़े इमामबाड़े का रंग रोगन व इमामबाड़े स्थित सभी लॉन में लैंडस्केपिंग, कलरफुल फ्लाॅवर्स से साज-सज्जा कराया जाए.
कमिश्नर व डीएम ने इमामबाड़े से हजरतगंज, ताज होटल, बंधा रोड होते हुए शहीदपथ तक के रूट का निरीक्षण बस से किया. कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि इमामबाड़े के बाहर फुटपाथ की पॉलिशिंग लोक निर्माण विभाग द्वारा कराई जाए. रोड के साइडों की झाड़ियों की कटाई-छटाई, साफ-सफाई शौचालय आदि की व्यवस्था नगर निगम द्वारा, स्ट्रीट लाइटों की चेकिंग, पोल पेंटिंग व मेंटिनेंस का कार्य प्राधिकरण द्वारा कराया जाएगा. निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए गए कि रास्ते मे पड़ने वाले पार्कों के बाहर की रेलिंग, पेंटिंग व साफ-सफाई की व्यवस्था प्राधिकरण अपने पार्कों में और नगर निगम अपने पार्कों में सुनिश्चित कराएंगे.
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इमामबाड़ा परिसर में जितनी भी सीढ़ियां हैं, अंदर व बाहर सबकी स्थिति अच्छी नहीं है, जिसके बाद डीएम ने निर्देश दिया कि एएसआई द्वारा सीढ़ियों के मेंटीनेंस, फिलिंग, लेवलिंग व स्टोन पॉलिशिंग का कार्य तुंरत पूरा कराया जाए. उक्त के साथ ही इमामबाड़े के मुख्य भवन के बाहर की रेड कारपेट व भूलभुलैया में पड़ी रेड कारपेट व इमामबाड़े के अंदर की मैट को भी आयोजन के 10 दिन पहले बदलने के निर्देश दिए गए.