लखनऊःराजधानी के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बुधवार को समस्त राजनीतिक दलों के साथ आगामी विधानसभा (UP Assembly Election 2022) सामान्य निर्वाचन के संबंध में बैठक की. बैठक में मतदाता सूची, विशेष पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की गई. बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कई दिशा निर्देश दिए गए.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा 1 जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नाममवलियों के विशेष पुनरीक्षण की विभिन्न गतिविधियों/कार्यक्रम एवं उनकी तिथियों की घोषित किया गया है. आयोग द्वारा घोषित की गई तिथियों में 1 नवंबर 2021 को मतदाता सूचियों का प्रकाशन होगा. 1 से 30 नवंबर 2021 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे. इसके बाद 7, 13, 21 एवं 28 नवंबर को विशेष अभियान चला जाएगा. 20 दिसंबर को दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण होगा. 5 जनवरी 2022 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एक निर्वाचन क्षेत्र से किसी अन्य निर्वाचन क्षेत्र में स्थानांतरण के कारण छूट गए हैं या 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे युवा फार्म 6 द्वारा आवेदन करके अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि फार्म 6 प्रवासी वोटर लिस्ट नाम सम्मिलित करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. मृत्यु/ स्थान परिवर्तन के कारण अपना अथवा किसी अन्य का नाम हटवाने के लिए फार्म 7 द्वारा आवेदन किया जा सकता है. जिलाधिकारी ने बताया कि पुनरीक्षण अभियान के लिए टोल फ्री नंबर 1950 भी जारी किया गया है.
UP Election 2022: नवंबर में चलेगा मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान
राजधानी लखनऊ में जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त राजनीतिक दलों के साथ आगामी विधानसभा (UP Assembly Election 2022) सामान्य निर्वाचन के संबंध में चर्चा की. बैठक में मतदाता सूची, विशेष पुनरीक्षण अभियान के बारे में जानकारी दी गई.
जिस पर कॉल करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता पंजीकरण केंद्रों पर कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी. इसके अतिरिक्त नियुक्त किए गए बीएलए की सूचना संबंधित प्रारूप पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में 30 अक्टूबर तक उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया गया है. बैठक में अपर जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व समस्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.