ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधान भवन सचिवालय मंत्रियों को कार्यालय हुए आवंटित, जानें क्या रही खासबात - लखनऊ की खबरें

लखनऊ में योगी मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों को विधान भवन सचिवालय में कार्यालय आवंटित कर दिए गए हैं.

etv bharat
विधान भवन
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 7:30 PM IST

लखनऊ.यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड जीत के बाद 25 मार्च को योगी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण करने वाले सभी मंत्रियों को सामान्य सचिवालय प्रशासन विभाग द्वारा विधान भवन सचिवालय में कार्यालय आवंटित कर दिए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पहले से आवंटित कक्ष को फिर से आवंटित कर दिया गया है. इसके अलावा पिछली सरकार में पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को जो कार्यालय मिला था, वह उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को दे दिया गया है. अन्य कैबिनेट मंत्रियों और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के साथ ही अन्य राज्य मंत्रियों को भी सचिवालय में विधान भवन, बापू भवन, नवीन भवन कार्यालय आवंटित किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव में करारी हार से बौखलाई जेडीयू, भंग की प्रदेश कार्यकारिणी

वहीं, कुछ दिनों पहले मंत्रियों के स्टाफ में निजी सचिव और अन्य स्टाफ की तैनाती की गई थी. इसमें करीब 3 दर्जन निजी सचिव महिलाएं शामिल थीं जिसे लेकर तमाम तरह के सवाल उठाए गए थे. व्यवहारिक रूप से महिला निजी सचिवों को मंत्रियों के यहां तमाम तरह की अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा था. इसमें दौरे के दौरान भ्रमण आदि के कार्यक्रम थे जिसके बाद मंत्रियों की तरफ से भी महिला निजी सचिव की तैनाती रद्द करने के पत्र दिए थे. इस पर कार्रवाई करते हुए अब सचिवालय प्रशासन द्वारा दूसरे निजी सचिव आवंटित कर दिए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details