लखनऊ:परिवहन विभाग पहली बार एक नई तरह की व्यवस्था लागू करने की तैयारी कर रहा है. इसमें किसी भी तरह के यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चेकिंग दस्तों पर भी जुर्माना लगेगा और यह जुर्माना आम जनता पर लगने वाले जुर्माने से ठीक दोगुना होगा. ये जुर्माना हरहाल में अधिकारियों को भरना ही पड़ेगा. परिवहन विभाग यह तय कर रहा है कि ऐसे अधिकारियों पर जुर्माना कौन लगाएगा और कौन वसूलेगा. जल्द ही इस पर भी फैसला हो जाएगा. इसके बाद चेकिंग करने वाले अफसर भी इस दायरे से बाहर नहीं रह जाएंगे.
परिवहन विभाग की नई यातायात प्रणाली की खास बात -
- परिवहन विभाग नई प्रकार की व्यवस्था लागू करने जा रहा है.
- इसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चेकिंग दस्तों पर भी जुर्माना लगेगा.
- अधिकारियों पर यह जुर्माना आम जनता पर लगने वाले जुर्माने से ठीक दोगुना होगा.
- हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने पर ₹1000 जुर्माना.
- ड्राइविंग लाइसेंस पास न पाए जाने पर 5000 रुपए जुर्माना लगेगा.
- परिवहन विभाग, पुलिस विभाग या अन्य अधिकारियों पर ₹2000 और ₹10000 तक का जुर्माना लगेगा.
- अभी यह तय करना बाकी है कि चेकिंग अथॉरिटी से जुर्माना कौन वसूलेगा.