लखनऊ:यूपी सरकार द्वारा प्राइमरी स्कूलों की तस्वीर को बेहतर बनाने के लिए एक अनूठी पहल की गई है. जहां ऑपरेशन कायाकल्प के तहत प्रदेश के सभी मंडल आयुक्त, जिला अधिकारी और राजपत्रित अधिकारी कम से कम एक प्राइमरी स्कूल को गोद लेंगे. इन स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर से लेकर ब्लैकबोर्ड और दूसरे आवश्यक व्यवस्थाएं अधिकारी उपलब्ध कराएंगे.
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने इस संबंध में सभी मंडलायुक्त से लेकर जिला अधिकारियों तक को आदेश जारी किए हैं. अगले 15 दिन में स्कूल गोद लेकर उनकी सूची उपलब्ध कराने को कहा है.
ये निर्देश किए गए जारी
-उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के अधिकाधिक नामांकन को प्रोत्साहन देने और इनका शत-प्रतिशत नामांकन कराने के उद्देश्य से स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री ने 4 अप्रैल को की.