लखनऊःकोरोना अपडेट को लेकर अपर मुख्य सचिव गृह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा कि लॉकडाउन की सफलता के लिए हर स्तर पर सतर्क एवं सावधान रहने की आवश्यकता है. सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाए ताकि कहीं भी भीड़ एकत्र न होने पाए. इसके साथ ही कोरोना पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए हर जिले में शासन के एक अधिकारी को नामित किया जाएगा. ये अधिकारी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के होंगे.
अवनीश अवस्थी ने कहा कि समस्त अधिकारी जिलों में तैनात अधिकारियों से संवाद कायम कर उनका मार्गदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि नामित किए जाने वाले 75 वरिष्ठ अधिकारी संबंधित जिलों में एक सप्ताह कैम्प कर स्थिति की मौके पर समीक्षा करेंगे. सीएम ने इस कार्य में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही वन सेवा तथा वाणिज्य कर विभाग के योग्य अधिकारियों की भी सेवाएं लेने को कहा है.