उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना को हराने के लिए हर जिले में नामित किए जाएंगे शासन के अधिकारीः ACS - अपर मुख्य सचिव गृह प्रेस कॉन्फ्रेंस

यूपी की राजधानी लखनऊ के लोक भवन में शुक्रवार को कोरोना अपडेट प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इस दौरान अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि प्रदेश में लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए. साथ ही इसके लिए अपर मुख्य सचिव, मुख्य सचिव और सचिव स्तर के अधिकारियों को हर जिले में समीक्षा करने के लिए नियुक्त किया जाएगा.

coronavirus updates press conference
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी

By

Published : May 22, 2020, 7:24 PM IST

लखनऊःकोरोना अपडेट को लेकर अपर मुख्य सचिव गृह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा कि लॉकडाउन की सफलता के लिए हर स्तर पर सतर्क एवं सावधान रहने की आवश्यकता है. सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाए ताकि कहीं भी भीड़ एकत्र न होने पाए. इसके साथ ही कोरोना पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए हर जिले में शासन के एक अधिकारी को नामित किया जाएगा. ये अधिकारी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के होंगे.

अवनीश अवस्थी ने कहा कि समस्त अधिकारी जिलों में तैनात अधिकारियों से संवाद कायम कर उनका मार्गदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि नामित किए जाने वाले 75 वरिष्ठ अधिकारी संबंधित जिलों में एक सप्ताह कैम्प कर स्थिति की मौके पर समीक्षा करेंगे. सीएम ने इस कार्य में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही वन सेवा तथा वाणिज्य कर विभाग के योग्य अधिकारियों की भी सेवाएं लेने को कहा है.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी को धमकी देने के मामले में लखनऊ पुलिस STF की ले रही मदद, सर्विलांस पर लगाया गया नंबर

सीएम का निर्देश है कि होम क्वारंटाइन के दौरान लोगों को एक हजार रुपये का भरण-पोषण भत्ता भी उपलब्ध कराया जाए. साथ ही श्रमिकों की क्वारंटाइन सेंटर में स्किल मैपिंग की जाए. मुख्यमंत्री ने खाद्य एवं रसद विभाग को हर जरूरतमंद को नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने में योगदान देने के निर्देश दिए. अवनीश अवस्थी ने कहा कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में गठित निगरानी समितियों को सक्रिय रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details