उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भूमि पूजन के बाद लखनऊ जाएंगे पीएम मोदी, सुरक्षा तैयारियों में जुटे अधिकारी - राम मंदिर भूमि पूजन

अयोध्या में भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी लखनऊ जाएंगे. हालांकि ये तय नहीं है कि पीएम मोदी कितने समय तक लखनऊ में रुकेंगे. बावजूद इसके लखनऊ में पीएम मोदी के लिए रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है. इसके लिए मंगलवार देर रात को बैठक भी हुई.

etv bharat
राजभवन.

By

Published : Aug 5, 2020, 12:21 AM IST

लखनऊ: बुधवार को राम मंदिर भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी लखनऊ पहुंचेंगे. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लखनऊ पुलिस देर रात तक सक्रिय रही. एक दिन पहले से ही राजधानी की सड़कों पर फोर्स को तैनात कर दिया गया. पुलिस ने पीएम मोदी के रात्रि विश्राम तक की व्यवस्था कर रखी हैं. हालांकि उम्मीद यह है कि पीएम मोदी कुछ मिनटों के लिए ही लखनऊ में रुकेंगे.

तय कार्यक्रम के तहत दोपहर 2:20 पर पीएम मोदी अयोध्या से लखनऊ के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ पहुंचने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर ली गई है. तमाम खुफिया एजेंसी भी नरेंद्र मोदी के इस दौरे को लेकर हरकत में है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मौसम खराब होने की स्थिति में पीएम मोदी को राजभवन में रोकने की व्यवस्था की गई है. देर रात तक लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे और अधिकारियों ने एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक सुरक्षा का जायजा लिया. एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मचारियों का कोविड-19 संक्रमण का चेकअप भी कराया गया है. जिन कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, उन्हें ही नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में लगाया गया है.

देर रात तक अधिकारी रहे सक्रिय
लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के निर्देशों के तहत लखनऊ पुलिस के आला अधिकारी देर रात तक सक्रिय रहे. देर रात पुलिस लाइन में अधिकारियों ने सुरक्षा कर्मचारियों के साथ बैठक की. बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ आला अधिकारियों ने सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं पर निगरानी रखने के निर्देश भी जारी किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर पुलिस कर्मचारियों ने रात में ड्रिल भी किया. रात में पुलिस लाइन की बैठक के बाद पुलिस विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी ओर से नरेंद्र मोदी के लिए रात्रि विश्राम तक के इंतजाम किए गए हैं. उनकी सुरक्षा के लिए सारी एजेंसियां सक्रिय हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details