लखनऊ: प्रदेश प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक के खिलाफ अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारियों ने मोर्चा खोल दिया है. प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक बीएल मीणा पर अधिकारियों ने गम्भीर आरोप लगाते हुए राज्य हज समिति के दफ्तर से खदेड़ दिया गया. आक्रोशित कमर्चारियों और अधिकारियों ने मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन लिखकर पैदल ही लोकभवन तक मार्च किया और फिर अल्पसंख्यक कल्याण कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के आवास शिकायत करने पहुंचे.
प्रमुख सचिव बीएल मीणा के व्यवहार से नाराज अफसरों ने खोला मोर्चा - बीएल मीणा को दफ्तर से खदेड़ा गया
उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक बीएल मीणा के खिलाफ अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोपों के मुताबिक, महिला कर्मी के खिलाफ बीएल मीणा का आचरण ठीक नहीं है. आक्रोशित अधिकारियों ने शनिवार को उन्हें दफ्तर से खदेड़ दिया.
राज्य हज समिति के दफ्तर में जमकर बवाल
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के दफ्तर में शनिवार को प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक बीएल मीणा के खिलाफ जमकर बवाल हुआ. मीणा पर कई आरोप लगाते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें राज्य हज समिति के दफ्तर से खदेड़ दिया. नाराज अधिकारी मुख्य सचिव से शिकायत करने लोकभवन पहुंच गए. मुख्य सचिव आरके तिवारी से अधिकारियों की मुलाकात नहीं हो सकी, जिसके बाद अधिकारियों ने उनके कक्ष में ज्ञापन दे दिया. इसके बाद कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के आवास पर जाकर शिकायत की गई और कार्रवाई न होने पर अधिकारियों ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी.
प्रमुख सचिव बीएल मीणा पर कई गम्भीर आरोप
प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक बाबू लाल मीणा पर अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोपों के मुताबिक, बीएल मीणा अधिकारियों और कर्मचारियों से गाली-गलौज करते हैं. साथ ही महिला कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हैं. महिलाओं के प्रति उनका आचरण भी ठीक नहीं है.