लखनऊ : राजधानी के लेवाना होटल अग्निकांड में लखनऊ विद्युत संपूर्त्ति प्रशासन (लेसा) के तत्कालीन तत्कालीन एसडीओ राजेश मिश्रा (SDO Rajesh Mishra) और अवर अभियंता आशीष मिश्रा (Junior Engineer Ashish Mishra) को पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज (Power Corporation Chairman M. Devraj) ने दोबारा निलंबित कर दिया है. चार दिन पहले ही मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने दोनों को बहाल किया था. इसके बाद तत्कालीन अवर अभियंता (वर्तमान में एसडीओ) आशीष मिश्रा को बीकेटी डिवीजन के न्यू केंपस सब डिवीजन में तैनाती दी थी, उसे निरस्त कर दिया गया.
अधिकारियों पर आरोप है कि होटल लेवाना को बिना नक्शे के पास हुए ही कनेक्शन दे दिया गया था. लेवाना होटल में जब आग लगी तो इस कनेक्शन का राज खुला. मंडलायुक्त लखनऊ की तरफ से जांच समिति गठित की गई और इससे पहले ही क्लाइड रोड में तैनात रहे तत्कालीन अवर अभियंता आशीष कुमार मिश्रा और तत्कालीन एसडीओ राजेश मिश्रा को जिम्मेदार मानते हुए निलंबन की कार्रवाई की गई थी. जिस समय आशीष मिश्रा को निलंबित किया गया था वह संडीला में उपखंड अधिकारी के पद पर तैनात थे.