उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः वर्षों से एक ही जगह पर जमे परिवहन अफसरों का हुआ तबादला - officer of transport department transfered from lucknow

जिले के परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर तैनात 30 अधिकारियों का मंगलवार को तबादला हुआ. इनमें बुलंदशहर, शामली, बांदा और सिद्धार्थनगर समेत कई अफसर शामिल हैं.

परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर तैनात अफसरों का हुआ तबादला

By

Published : Jul 2, 2019, 10:30 PM IST

लखनऊःजिले में मंगलवार को परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर तैनात अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. पिछले कई सालों से परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर तैनात अधिकारियों को अब मुख्यालय छोड़ना पड़ेगा. ट्रांसपोर्ट कमिश्नर धीरज साहू ने राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश भर में तैनात 30 यात्री कर अधिकारियों का तबादला कर दिया है.

परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर तैनात अफसरों का हुआ तबादला

अफसरों के तबादलों की सूची-
परिवहन विभाग मुख्यालय पर तैनात यात्री कर अधिकारी राजेंद्र प्रसाद को सिद्धार्थनगर भेजा गया है. मनोज कुमार शुक्ला को बुलंदशहर, राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव शामली, एमए अहमद संभल, राम सुमेर यादव बांदा, अश्विनी कुमार उपाध्याय सुल्तानपुर, मनोज कुमार गाजीपुर, राकेश कुमार निगम मथुरा, दिनेश चंद शर्मा प्रतापगढ़, खेमानंद पांडेय सहारनपुर, रामाश्रय प्रसाद गौतम बलिया, खुर्शीद अहमद अयोध्या और होरीलाल वर्मा को मुरादाबाद का यात्री कर अधिकारी बनाया गया है.

इसके अलावा लखनऊ में तैनात महिला यात्री कर अधिकारी अनीता वर्मा को रामपुर भेज दिया गया. मुरादाबाद में तैनात योगेंद्र कुमार यादव को लखनऊ का यात्री कर अधिकारी बनाया गया है. लखनऊ में तैनात केकी मिश्रा को मुख्यालय से जोड़ दिया गया है. गौतम बुद्ध नगर में तैनात नीलम को अलीगढ़, शैहपर किदवई को अयोध्या से सीतापुर, शैलेंद्र कुमार तिवारी को अयोध्या से बस्ती, मुन्नालाल को बिजनौर से बरेली, रमेश प्रजापति को संभल से बदायूं, आभा को सुल्तानपुर से लखनऊ, ज्योति मिश्रा को गाजियाबाद से गौतम बुद्ध नगर ,रेहाना बानो को सीतापुर से औरैया ,जितेंद्र कुमार दीक्षित को सिद्धार्थ नगर से महाराजगंज,सीमा गोयल को अलीगढ़ से कासगंज, विनय कुमार पांडेय को औरैया से कानपुर नगर,राकेश मोहन को सहारनपुर से पीलीभीत और अभिनव चौधरी को देवरिया से एटा भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details