नई दिल्ली:अयोध्या में राम मन्दिर का निर्माण सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद शुरू हो गया है. इसका भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल किया था. अब राम मन्दिर के लिए पूरे देश से हर घर से धन इकठ्ठा किया जा रहा है. इसको लेकर देश भर में जगह-जगह राम जन्मभूमि न्यास राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और विश्व हिन्दू परिषद द्वारा ऑफिस खोले जा रहे हैं. इसकी शुरुआत 1 फरवरी से होगी और 27 फरवरी तक चलेगी.
आरकेपुरम में खुला दफ्तर, राम मन्दिर निर्माण के लिए धन करेंगे इकट्ठा - आरके पुरम में राम मन्दिर निर्माण के लिए खुला ऑफिस
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए घर-घर से धन इकठ्ठा करने के लिए विश्व हिन्दू परिषद, राम जन्मभूमि न्यास और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने आरकेपुरम आर्य समाज मंदिर में ऑफिस का उद्घाटन किया.
![आरकेपुरम में खुला दफ्तर, राम मन्दिर निर्माण के लिए धन करेंगे इकट्ठा राम मन्दिर निर्माण के लिए धन करेंगे इकट्ठा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10289140-thumbnail-3x2-image.jpg)
राम मन्दिर निर्माण के लिए धन करेंगे इकट्ठा
हर घर से इकट्ठा किया जा रहा धन.
इसी के तहत आरकेपुरम आर्य समाज मन्दिर में इस जिले के ऑफिस का उद्घाटन किया गया. इसमें विश्व हिन्दू परिषद RSS राम जन्मभूमि न्यास और बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल हुए. इस अभियान में विश्व हिन्दू परिषद की महिला वींग अहम रोल निभाएगी. तीनों संगठनों से टोली बनाई जाएगी जो हर घर में जाकर राम मन्दिर के निर्माण के लिए धन इकठ्ठा करेगी.