लखनऊ/अयोध्या :लुलु मॉल अपने उद्घाटन के साथ ही विवादों में घिर गया. मॉल के अंदर नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदी संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई है. मॉल में नमाज अदा के मामले को हिंदू संगठनों ने बड़ा मुद्दा बना लिया है. हिंदू महासभा ने हर उस मॉल पर कार्रवाई की मांग की है, जहां पर इस तरह की गतिविधियां होती हैं. लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के मामले में कई संगठनों की प्रतिक्रिया दी है. वहीं अब इस मामले में अयोध्या के संत राजू दास भी जबावी अखाड़े में अतर आए हैं. बता दें कि 11 जुलाई को सीएम योगी ने लुलु मॉल का उद्घाटन किया था.
नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ प्रबंधन ने दर्ज कराई FIR
लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद मॉल प्रबंधन ने नमाजियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. मॉल मैनेजमेंट ने जांच में पाया था कि मॉल के अंदर नमाज पढ़ने वालों में कोई भी मॉल का कर्मचारी नहीं था. इससे पहले हिंदू संगठनों ने सार्वजनिक स्थान पर नमाज पढ़ने को लेकर लूलू मॉल व नमाजियों की खिलाफ FIR दर्ज करवाने के लिए थाने में शिकायती पत्र दिया था.
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के प्रवक्ता ने बताया कि लूलू मॉल में नमाज पढ़ते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. वायरल वीडियो की मॉल प्रबंधन द्वारा जांच की गई, तो पता चला कि नमाजियों में कोई भी व्यक्ति मॉल का स्टाफ का नहीं था. इसके बाद मॉल प्रबंधन ने सुशांत गोल्फ सिटी में शिकायती पत्र दिया था. शिकायती पत्र के आधार पर वीडियो में दिख रहे नमाजियों के खिलाफ धारा 153A, 295A, 341 समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज की गई है.
मॉल के अंदर नमाज पढ़ने के मामले पर हिंदू महासभा ने उठाए सवाल
लखनऊ के लुलु मॉल के अंदर 13 जुलाई को कुछ लोगों द्वारा नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में अखिल भारतीय हिंदू महासभा संगठन ने मॉल के अंदर नमाज पढ़ने पर आपत्ति जताई है. अखिल भारतीय हिंदू महासभा संगठन के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने मॉल के मालिक पर लव जिहाद और मुस्लिम धर्म को बढ़ावा देने का लगाया आरोप है. संगठन के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी को लुलु मॉल अंदर सुंदरकांड का पाठ करने के अनुमति मांगने के लिए प्रार्थना पत्र दिया.