उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लुलु मॉल में हनुमान चालीसा का पाठ करने पर अड़े हिंदू कार्यकर्ता, पुलिस ने 16 को हिरासत में लिया - लुलु मॉल में हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंचे हिंदू कार्यकर्ता

लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का मामला दिनोंदिन तूल पकड़ रहा है. इसी मामले में आज हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता लुलु मॉल में हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया.

लुलु मॉल लखनऊ
लुलु मॉल लखनऊ

By

Published : Jul 16, 2022, 3:51 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 5:01 PM IST

लखनऊ :लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के मामले पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में शनिवार को करणी सेना, हिंदू महासभा व राष्ट्रीय हिंदू संरक्षक दल के सैकड़ों कार्यकर्ता मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने लुलु मॉल में जबरन घुसने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं में तीखी नोंकझोंक हुई.

राष्ट्रीय हिंदू संरक्षक दल के नेता आदित्य मिश्रा अपने समर्थको के साथ जय श्री राम, जय हनुमान के श्लोगन लिखे हुए झंडे लेकर लुलु मॉल पर पहुंचे. इस दौरान हिंदू कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मॉल के अंदर जाने से रोक दिया. प्रदर्शन कर रहे राष्ट्रीय हिंदू संरक्षक के नेता आदित्य मिश्रा सहित 15 अन्य प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

लुलु मॉल में हनुमान चालीसा का पाठ करने पर अड़े हिंदू कार्यकर्ता

हिरासत में लिए गए सभी हिंदू कार्यकर्ताओं को पुलिस ने वैन में बिठाकर पुलिस लाइन भेज दिया. बता दें कि इससे पहले भी हिंदू महासभा के लोगों ने लुलु मॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था. हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने शुक्रवार की शाम 6 बजे मॉल में सुंदरकांड का पाठ करने की घोषणा की थी. हालांकि उन्हें पुलिस ने घर पर ही नजरबंद कर दिया था, लेकिन बिना इजाजत मॉल में धार्मिक कार्य करने पहुंचे 3 हिंदू व 1 मुस्लिम व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

ये है मामला :
लखनऊ के लुलु मॉल का 11 जुलाई को सीएम योगी ने उद्घाटन किया था. इस मॉल के अंदर 13 जुलाई को कुछ लोगों द्वारा नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में अखिल भारतीय हिंदू महासभा संगठन सहित कई हिंदू संगठनों ने मॉल के अंदर नमाज पढ़ने पर आपत्ति जताई थी. मॉल में नमाज अदा के मामले को हिंदू संगठनों ने बड़ा मुद्दा बना लिया. मामला बिगड़ता देख मॉल प्रशासन ने नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी.

इसे पढ़ें- संत राजू दास ने लुलु मॉल में हनुमान चालीसा पाठ करने की दी चेतावनी, नमाजियों पर FIR दर्ज

Last Updated : Jul 16, 2022, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details