उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: इंटरनेशनल नंबर से वाट्सएप ग्रुप में आ रहे आपत्तिजनक मैसेज, FIR दर्ज - awanish awasthi

उत्तर प्रदेश में पत्रकारों सहित आमजनों के फोन पर इंटरनेशनल कॉल और व्हाट्सएप के माध्यम से समुदाय विशेष के लोगों को भड़काने का काम किया जा रहा है. वहीं इस बारे में ACS अवनीश अवस्थी का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पीएम मोदी.
पीएम मोदी.

By

Published : Aug 10, 2020, 5:28 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पत्रकारों सहित आम जनों के फोन नंबर पर इंटरनेशनल कॉल के माध्यम से समुदाय विशेष के लोगों को भड़काने का काम किया जा रहा है. इसको लेकर जहां एक ओर लगातार फोन कॉल आ रही है तो वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय नंबर से वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें तमाम वरिष्ठ पत्रकारों को जोड़ा गया है. इस ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट डालते हुए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झंडा न फहराने की बात कही जा रही है. इससे पहले शनिवार से ही लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकारों सहित पूरे उत्तर प्रदेश में इस तरीके के फोन कॉल किए जा रहे हैं, जिसमें वॉइस नोट की मदद से एक समुदाय विशेष के लोगों को भड़काने का कार्य किया जा रहा है.

रिकॉर्डेड मैसेज से लोगों को भड़काया जा रहा है
अज्ञात विदेशी नंबर से राजधानी लखनऊ के कई वरिष्ठ पत्रकार और आमजन के मोबाइल नंबर पर शनिवार सुबह से फोन कॉल आ रहा है. फोन रिसीव करने के बाद एक वॉइस मैसेज सुनाई पड़ रहा है, जिसमें आपत्तिजनक और भड़काऊ बातें सुनाई दे रही हैं. इस रिकॉर्डेड मैसेज के जरिए लोगों को भड़काते हुए एक खास समुदाय के लिए अलग राष्ट्र की मांग के लिए काम करने की बात कही जा रही है. संदेश में 15 अगस्त को नरेंद्र मोदी को तिरंगा लहराने से रोकने का आह्वान किया जा रहा है. इस रिकॉर्डेड मैसेज में राम मंदिर निर्माण को हिंदू राष्ट्र बनाने की शुरुआत करार दिया गया है. लखनऊ में तमाम लोगों के पास पहुंचे इस मैसेज के बाद राजधानी पुलिस हरकत में आई थी. लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने इस पर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया था, जिसके बाद हजरतगंज थाने में इस संदर्भ में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने भी मामले को संज्ञान में लेकर फोन कॉल रिसीव करने वालों को धैर्य रखते हुए कार्रवाई करने की बात कही गई है.

अवनीश अवस्थी ने कही कार्रवाई की बात
मीडियाकर्मियों की शिकायत के बाद प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने एक मैसेज सार्वजनिक किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'मीडिया बंधुओं के फोन पर और अन्य लोगों के फोन पर भी कुछ अज्ञात नंबरों से, जो देखकर प्रथम दृष्टया विदेश से ओरिजनेट लगते हैं. इन पर स्वतंत्रता दिवस को लेकर एवं देश की एकता एवं अखंडता के संबंध में बहुत ही अनर्गल टिप्पणी की जा रही है. अवनीश अवस्थी ने कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि इस प्रकरण में थाना हजरतगंज लखनऊ में एफआईआर दर्ज की जा रही है. मामले में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि तमाम मीडिया बंधुओं से भी अपील है कि यदि उनके मोबाइल पर किसी भी नंबर से इस प्रकार का मैसेज आता है तो कृपया 9454401508 नंबर पर फॉरवर्ड करने की कृपा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details