उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

up assembly election : महंगी गाड़ियों के शौकीन इस कांग्रेसी प्रत्याशी के खिलाफ हैं 7 मुकदमें

By

Published : Jan 27, 2022, 9:03 PM IST

राजधानी में विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार को शुरू हो गई. पहले दिन सिर्फ दो नामांकन हुए. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

UP Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, UP Election 2022 Prediction, UP Election Results 2022, UP Election 2022 Opinion Poll, UP 2022 Election Campaign highlights, UP Election 2022 live, Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath, up chunav 2022, UP Election 2022, up election news in hindi, up election 2022 district wise, UP Election 2022 Public Opinion, यूपी चुनाव न्यूज, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, यूपी विधानसभा चुनाव 2022
up assembly election : महंगी गाड़ियों के शौकीन इस कांग्रेसी प्रत्याशी के खिलाफ हैं 7 मुकदमें

लखनऊः राजधानी में विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार को शुरू हो गई. पहले दिन सिर्फ दो नामांकन हुए. इनमें कांग्रेस के टिकट पर बख्शी का तालाब सीट से चुनाव लड़ने के लिए ललन कुमार ने नामांकन भरा है. वहीं, राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के टिकट पर अजय कुमार सिंह (50 वर्ष ) ने पर्चा दाखिल किया है. इसके अलावा 123 उम्मीदवार पर्चा दाखिल करने के लिए नामांकन पत्र लेकर गए. कलेक्ट्रेट के भूतल पर स्थित मजिस्ट्रेटों के कोर्ट में नौ विधान सभा के लिए नामांकन कक्ष बनाए गए हैं.


ललन कुमारः 32 साल की उम्र में चुनावी मैदान में उतरे
कांग्रेस के टिकट पर बख्शी का तालाब से चुनावी मैदान में उतरे ललन कुमार की उम्र 32 वर्ष है. पेशे से समाजसेवी और बिजनेस सलाहकार ललन कुमार महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं. नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे के मुताबिक उनके और उनकी पत्नी के नाम पर कुल सात गाड़ियां हैं जिसमें 9.50 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत की निसान सनी से लेकर 29.74 लाख रुपये की फार्च्यूनर तक शामिल है. इनके अलावा, फोर्ड एंडेवर, स्कॉर्पियो, हेक्टर और सियाज भी शामिल हैं. उनके खिलाफ हजरतगंज, गुडम्बा, बख्शी का तालाब और गोमतीनगर थाने में करीब सात अपराधिक मामले भी दर्ज हैं . ललन का कहना है कि यह सभी राजनीतिक मुकदमे हैं जो किसान आंदोलन के दौरान उनके खिलाफ दर्ज हुए थे.
विधानसभा सीटः बख्शी का तालाब
ललन कुमार (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस)
आयु- 32 वर्ष
लिंग- पुरुष
शैक्षिक योग्यता- मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
व्यवसाय- समाजसेवी व व्यापार (परामर्श)
आपराधिक मामले- सात
देनदारियां -1,68,77,068
चल संपत्ति -2,51,74,357
अचल संपत्ति- 3,30,00,000
कुल आय - 43,54,870

ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: सपा की सूची में बाहुबलियों की एंट्री, जानिए कौन हैं?



अजय कुमार सिंहः पुलिस की नौकरी के बाद समाजसेवा
अजय कुमार सिंह की उम्र 50 वर्ष है. 1991 में सिपाही के तौर पर पुलिस में भर्ती हुए. 2011 में दरोगा के पद पर पहुंचने के बाद उन्होंने छोड़ दिया. उनका कहना है कि वह पुलिस कर्मियों के मानवाधिकारों और पुलिस यूनियन की बात करते हैं इसलिए उन्हें निकाला गया. अजय सिंह कहते हैं कि बिजली पानी से लेकर व्यापारियों के मुद्दे वह उठा रहे हैं. दलगत राजनीति से उठकर जनता की बात को सदन तक पहुंचाना ही लक्ष्य है.

विधानसभा सीटः लखनऊ कैंट
अजय कुमार सिंह (राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी)
आयु- 50 वर्ष
लिंग - पुरुष
शैक्षिक योग्यता- स्नातक
प्रोफेशन- व्यापार
आपराधिक मामले- शून्य
देनदारियां - 35,000
चल संपत्ति - 24,36,290
अचल संपत्ति- 1,55,00,000
कुल वार्षिक आय - 7,70,700

ये भी पढ़ेंः सपा से टिकट पाने वाले विनयशंकर तिवारी समेत ये विधायक हैं यूपी के धनबली...पढ़िए पूरी खबर

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details