लखनऊः राजधानी में विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार को शुरू हो गई. पहले दिन सिर्फ दो नामांकन हुए. इनमें कांग्रेस के टिकट पर बख्शी का तालाब सीट से चुनाव लड़ने के लिए ललन कुमार ने नामांकन भरा है. वहीं, राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के टिकट पर अजय कुमार सिंह (50 वर्ष ) ने पर्चा दाखिल किया है. इसके अलावा 123 उम्मीदवार पर्चा दाखिल करने के लिए नामांकन पत्र लेकर गए. कलेक्ट्रेट के भूतल पर स्थित मजिस्ट्रेटों के कोर्ट में नौ विधान सभा के लिए नामांकन कक्ष बनाए गए हैं.
ललन कुमारः 32 साल की उम्र में चुनावी मैदान में उतरे
कांग्रेस के टिकट पर बख्शी का तालाब से चुनावी मैदान में उतरे ललन कुमार की उम्र 32 वर्ष है. पेशे से समाजसेवी और बिजनेस सलाहकार ललन कुमार महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं. नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे के मुताबिक उनके और उनकी पत्नी के नाम पर कुल सात गाड़ियां हैं जिसमें 9.50 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत की निसान सनी से लेकर 29.74 लाख रुपये की फार्च्यूनर तक शामिल है. इनके अलावा, फोर्ड एंडेवर, स्कॉर्पियो, हेक्टर और सियाज भी शामिल हैं. उनके खिलाफ हजरतगंज, गुडम्बा, बख्शी का तालाब और गोमतीनगर थाने में करीब सात अपराधिक मामले भी दर्ज हैं . ललन का कहना है कि यह सभी राजनीतिक मुकदमे हैं जो किसान आंदोलन के दौरान उनके खिलाफ दर्ज हुए थे.
विधानसभा सीटः बख्शी का तालाब
ललन कुमार (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस)
आयु- 32 वर्ष
लिंग- पुरुष
शैक्षिक योग्यता- मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
व्यवसाय- समाजसेवी व व्यापार (परामर्श)
आपराधिक मामले- सात
देनदारियां -1,68,77,068
चल संपत्ति -2,51,74,357
अचल संपत्ति- 3,30,00,000
कुल आय - 43,54,870
ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: सपा की सूची में बाहुबलियों की एंट्री, जानिए कौन हैं?