लखनऊ:ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय ( KMCLU) में सत्र 2022-23 तक की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं (odd semester exams) 19 जनवरी से प्रस्तावित है. इस संबंध में विश्वविद्यालय की ओर से एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. भावना मिश्रा ने बताया कि 20 फरवरी तक चलने वाली परीक्षा के लिए टाइम टेबल (exam time table) विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. उन्होंने कहा कि छात्रों को टाइम टेबल को लेकर किसी प्रकार की त्रुटि और सुझाव देना है, तो वह 4 जनवरी तक परीक्षा कार्यालय को लिखित रूप से अवगत करा सकते हैं.
ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के सेमेस्टर एग्जाम 19 जनवरी से - डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय
यूपी की यूनिवर्सिटीज में एग्जाम का दौर एक बार फिर शुरू होने वाला है. ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय ( KMCLU) में विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है.
परीक्षा नियंत्रक डॉ. भावना मिश्रा ने बताया कि डॉ. भावना मिश्रा ने विषम सेमेस्टर की प्रथम, तृतीय, पंचम व सप्तम सेमेस्टर तथा परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए उर्दू विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद अकमल को मूल्यांकन प्रभारी बनाया गया है. इसके साथ ही डॉ. श्वेता शर्मा को बतौर सहायक मूल्यांकन प्रभारी नियुक्त किया गया है. सेमेस्टर एग्जाम, बैक पेपर और इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए एग्जामिनेशन फॉर्म सोमवार से परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से निर्धारित शुल्क जमा करके प्राप्त किए जा सकते हैं. परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी निर्धारित की गई है.
पुनर्वास विश्वविद्यालय में परीक्षा के लिए आवेदन 10 जनवरी तक
डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी तक बढ़ा दी गई है. विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमित कुमार राय ने बताया कि विभिन्न पाठ्यक्रमों के पहले, तीसरे, पांचवें, सातवें, और नौवें सेमेस्टर अध्ययनरत छात्रों के परीक्षा फॉर्म बढ़ने की अंतिम डेट 31 दिसंबर को समाप्त हो रही थी. इसके बाद भी कई विद्यार्थी अपना फॉर्म नहीं भर पाएं थे, उनके ओर से डेट बढ़ाने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद विश्वविद्यालय ने छात्रों को अंतिम मौका देते हुए 10 जनवरी तक परीक्षा फॉर्म भरने की डेट बढ़ा दिया.
पढ़ें : लखनऊ विश्वविद्यालय के इनक्यूबेशन सेंटर में पहला स्टार्टअप तैयार, बीकॉम के छात्र के आईडिया को मंजूरी