लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने ईटीवी से बातचीत में बताया कि वे दो-तीन दिनों में यूपी के उन शहरों में ऑड इवन लागू करने जा रहे हैं, जहां पर प्रदूषण काफी बढ़ा हुआ है. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पिछले दिनों हुई बैठक में तय किया गया था और दिशानिर्देश भी इसके लिए जारी किए गए हैं.
यूपी में भी जल्द लागू होगा ऑड ईवन: दारा सिंह चौहान - पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान
उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे वायु प्रदूषण को कम करने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. यूपी के जिन शहरों में वायु प्रदूषण दिवाली के बाद से तेजी से बढ़ा है उन शहरों में राज्य सरकार ने ऑड ईवन लागू करने का बड़ा फैसला किया है.
odd even in up
पढ़ेंः-लखनऊ: EOW की टीम पहुंची पावर कॉर्पोरेशन पीएफ ट्रस्ट के कार्यालय, जांच शुरू
दारा सिंह ने बताया कि गोमती नगर के रेलवे स्टेशन पर करीब 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. हम यह चाहते हैं कि जल्द से जल्द प्रदूषण कम हो. जिन शहरों में दो-तीन दिन के भीतर प्रदूषण कम नहीं होगा उन शहरों में ऑड ईवन लागू किया जाएगा.
Last Updated : Nov 4, 2019, 8:02 PM IST