उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ यूनिवर्सिटी में शिक्षक कर रहे बायोमेट्रिक अटेंडेंस का विरोध, यह है मामला - बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली

लखनऊ यूनिवर्सिटी के शिक्षक यूनिवर्सिटी में लागू बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है यह प्रणाली शिक्षकों के असम्मान का परिचायक और शैक्षिक गुणवत्ता पर प्रहार है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 6, 2022, 5:18 PM IST

लखनऊ: लखनऊ यूनिवर्सिटी में शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति को लेकर बवाल शुरू हो गया है. यूनिवर्सिटी का कोई भी शिक्षक इसके पक्ष में नहीं है. प्रशासनिक आदेश होने के चलते शिक्षक दबी जुबान में इसका विरोध कर रहे हैं. वहीं लखनऊ यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ (LUTA) की तरफ से खुले तौर पर इसका विरोध किया जा रहा है. संगठन की तरफ से इसे विश्वविद्यालय और शिक्षकों की स्वायत्तता (Autonomy) पर हमला बताया गया है.

लखनऊ यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ का कहना है कि बायोमेट्रिक के बिना ही लखनऊ यूनिवर्सिटी को प्रदेश का नंबर वन यूनिवर्सिटी घोषित किया गया है. यूनिवर्सिटी ने राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) के मूल्यांकन में देश के टॉप ग्रेड A++ हासिल किया है. शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विनीत वर्मा का कहना है कि बायोमेट्रिक हाजिरी शिक्षकों पर अविश्वास और असम्मान का परिचायक है. इसका उद्देश्य शैक्षिक गुणवत्ता की बजाय यूनिवर्सिटी की स्वायत्तता पर प्रहार है. यह यूनिवर्सिटी में नौकरशाही के बढ़ते प्रभाव का परिणाम है. हमने A++ ग्रेड बिना बायोमैट्रिक अटेंडेंस के प्राप्त किया है.

यह भी पढ़ें-राज्यपाल ने ली लखनऊ यूनिवर्सिटी की क्लास, नैक में 'ए' ग्रेड के लिए दिए ये टिप्स

शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ. राजेंद्र वर्मा का कहना है कि विश्वविद्यालय इनोवेशन और नई सोच को विकसित करने इसके लिए स्थापित किए गए हैं. लेकिन नौकरशाही स्वतंत्र सोच और विचारों को बांधने का काम कर रही है. इस तरह की व्यवस्थाओं से कोई भी बुद्धिजीवी स्वतंत्र होकर नहीं पहुंच पाएगा. न ही किसी नए आइडिया पर काम कर पाएगा. यह सब दिखाता है कि नौकरशाही विश्वविद्यालयों पर अपना नियंत्रण स्थापित करना चाहती है. उन्होंने कहा कि एक व्हाट्सएप संदेश प्रसारित किया जा रहा है कि उच्च शिक्षा में शिक्षक मोटी सैलरी लेने के बावजूद भी कोई काम नहीं करते. यह सोच साजिश के साथ विकसित की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details