लखनऊ : राजधानी में यहियागंज उद्योग व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि 'प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है और देश के बड़े कारोबारी उद्योगपतियों ने प्रदेश का रुख किया है.'
राजधानी लखनऊ में यहियागंज उद्योग व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. व्यापारियों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक रहे. इस समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरनाथ मिश्र व मंच संचालन महामंत्री प्रशांत गर्ग द्वारा किया गया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा शपथ दिलाई गई. इस मौके पर पाठक ने कहा कि 'प्रदेश सरकार व्यापारियों की सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए लगातार काम कर रही है. यही वजह है की प्रदेश की कानून व्यवस्था में जबरदस्त सुधार हुआ है. कानून व्यवस्था सही होने से देश के दूसरे राज्यों के कारोबारी और उद्योगपतियों ने प्रदेश का रुख किया है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा सदा सरकार की प्राथमिकता में शामिल है और आगे भी रहेगी.' उद्योग व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह मोती नगर इलाके के महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरनाथ मिश्रा व मंच संचालन महामंत्री प्रशांत गर्ग द्वारा किया गया. चेयर मैन हरीश चंद्र अग्रवाल को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह व आधुनिक हरिश्चंद्र ताम पत्र से सम्मानित किया गया.