लखनऊ : उत्तर प्रदेश में संपन्न हुई पंचायत चुनाव प्रक्रिया के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष यानी ब्लाक प्रमुख के पदों पर निर्वाचित व्यक्तियों का शपथ ग्रहण 12 जुलाई को कराया जाएगा. पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की तरफ से सभी जिलाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है.
पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश
राज्य सरकार के पंचायती राज विभाग की तरफ से सभी जिलाधिकारियों को बुधवार देर रात जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख की शपथ कराए जाने को लेकर आदेश जारी किया गया है. पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को जारी आदेश में कहा है कि क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित व्यक्ति व निर्वाचित सदस्यों को 12 जुलाई को सुबह 11:00 बजे शपथ ग्रहण कराई जाए.
प्रथम बैठक और समितियों का होगा गठन