उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गर्भवती महिलाओं को पोषण किट कीं वितरित - लखनऊ में आंगनबाड़ी

यूपी के लखनऊ में सोमवार को डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया.

महिलाओं को किया सम्मानित
महिलाओं को किया सम्मानित

By

Published : Feb 9, 2021, 8:35 AM IST

Updated : Feb 9, 2021, 12:34 PM IST

लखनऊःप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की प्रेरणा से डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय तथा जिला प्रशासन लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में जनपद आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए आवश्यक वस्तुओं का वितरण कार्यक्रम मलिहाबाद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय वाजिद नगर में आयोजित किया गया.

दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्त लखनऊ मंडल रंजन कुमार ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रणता ऐश्वर्य की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी मलिहाबाद संस्कृता मिश्रा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. कार्यक्रम में एकेटीयू के प्रतिनिधि सुनील कुमार पाण्डेय और खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार मिश्र ने कार्यक्रम का संछिप्त विवरण प्रस्तुत किया.

गर्भवती महिलाओं को वितरित की पोषण किट
कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवपुरी की छात्रा सिमरन ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य व प्राथमिक विद्यालय मलहा के कक्षा एक व दो के बच्चों ने पाठ वाचन पर मुख्य अतिथि सहित उपस्थित लोगों ने काफी सराहा. मुख्य अतिथि रंजन कुमार ने इस अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्रों को संपन्न बनाने की सामग्री तथा गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित की.

बीडीओ के कार्यों को सराहा
मुख्य अतिथि मंडलायुक्त रंजन कुमार ने गांव का भ्रमण कर साथ ही गांव की साफ-सफाई से प्रभावित होकर बीडीओ संस्कृता मिश्रा की सराहना की. कार्यक्रम का संचालन पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र आकाश साहू व छात्रा प्रियांशी ने किया.

Last Updated : Feb 9, 2021, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details