लखनऊ:डॉ. नूतन ठाकुर ने 09 अगस्त 2020 को सरोजनीनगर, लखनऊ में एसटीएफ द्वारा राकेश उर्फ हनुमान पाण्डेय के एनकाउंटर मामले में नया खुलासा करने का दावा किया है. उन्होंने बताया कि घटना की रात राकेश पाण्डेय श्री साईं अस्पताल, गुडंबा में भर्ती थे, जहां वे अपना इलाज करा रहे थे. वहीं रात करीब 02.30 बजे 4 से 5 लोग उनके पास गए और उन्हें अपने साथ ले गए थे. अस्पताल वालों के पूछने पर उन लोगों ने राकेश की मां की तबियत बहुत खराब होने की बात बताई थी.
लखनऊ: राकेश पांडेय एनकाउंटर मामले में नूतन ठाकुर का नया खुलासा - activist dr. nutan thakur latest news
नूतन ठाकुर ने राकेश पांडेय एनकाउंटर मामले में नया खुलासा करने का दावा किया है. उनका कहना है कि एनकाउंटर मामले में कुछ अहम सबूत उनके हाथ लगे हैं और उन्होंने इस बारे में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर बता दिया है.
राकेश पाण्डेय एनकाउंटर मामले में नया खुलासा
राकेश उर्फ हनुमान पाण्डेय का एनकाउंटर पुलिस द्वारा अस्पताल से उठाकर अपने साथ ले जाकर किया गया है. साथ ही अस्पताल के सीसीटीवी और पर्ची अपने साथ ले गए जिससे उनके यहां भर्ती होने के साक्ष्य न मिल सके. मैंने इन सारे तथ्यों को नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन में पत्र लिखते हुए अवगत कराया है और इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.
-डॉ. नूतन ठाकुर, एक्टिविस्ट