लखनऊ: कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों के हत्याकांड मामले में कुख्यात अपराधी विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस पर एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने कानपुर के तत्कालीन एसएसपी अनंत देव के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है.
डॉ. नूतन ठाकुर ने कानपुर के तत्कालीन SSP अनंत देव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की - kanpur policemen murder case
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नूतन ठाकुर ने कानपुर एनकाउंटर में मारे गये 8 पुलिसकर्मियों के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. उन्होंने सीएम योगी से तत्कालीन कानपुर एसएसपी अनंत देव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नूतन ठाकुर ने 8 पुलिसकर्मियों की हत्या मामले में तत्कालीन कानपुर एसएसपी अनंत देव के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे गए पत्र में नूतन ठाकुर ने कानपुर पुलिस के प्रेस नोट का हवाला दिया. इसमें उन्होंने कहा कि अपने प्रेस नोट में पुलिस ने जय बाजपेई को विकास दुबे का करीबी बताया था और अनेक अपराधों में शामिल होने की बात कही थी. विभिन्न माध्यमिक व सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो से इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि जय बाजपेई व तत्कालीन एसएसपी कानपुर नगर अनंत देव के बीच गहरे संबंध थे. अपराधी के साथ संबंध होने को लेकर नूतन ठाकुर ने तत्कालीन एसएसपी अनंत देव के निलंबन की कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि अपराधी विकास दुबे के खजांची रहे जय बाजपेई व तत्कालीन एसएसपी अनंत देव के बीच काफी मेलजोल था. पुलिस की जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि जय बाजपेई अपराधी विकास दुबे का काफी करीबी था और आपराधिक गतिविधियों में उसकी संलिप्तता भी थी. बीते दिनों कानपुर पुलिस ने जय बाजपेई को हिरासत में लिया है. इसके बाद से लगातार इस बात की चर्चाएं हो रही हैं कि जय बाजपेई पर भी पुलिस की कार्रवाई होगी. वहीं जय बाजपेई के करीबी बताए जा रहे एसएसपी अनंत देव को लेकर भी पुलिस विभाग में चर्चा तेज है.