उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विकास दुबे मामला: पुलिस अधिकारियों के खिलाफ नूतन ठाकुर ने एसआईटी को दिए सबूत

सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने विकास दुबे मामले में एसआईटी टीम को कई अहम जानकारियां देने का दावा किया है. नूतन ठाकुर ने इस मामले में जांच रिपोर्ट मिलने के बावजूद तात्कालिक एसएसपी कानपुर अनंत देव के खिलाफ कार्रवाई न किये जाने के साक्ष्य भी दिए हैं.

Etv bharat
नूतन ठाकुर

By

Published : Jul 22, 2020, 2:09 AM IST

लखनऊ:प्रदेश के कानपुर में गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर और 8 पुलिस कर्मचारियों की हत्या के मामले में नूतन ठाकुर ने जांच टीम को कई अहम जानकारी दिए जाने का दावा किया है. इस मामले की जांच के लिए संजय भूसरेड्डी की अध्यक्षता में एसआईटी टीम का गठन किया गया है. नूतन ठाकुर ने तात्कालिक एसएसपी कानपुर अनंत कुमार देव के खिलाफ जांच रिपोर्ट मिलने के बावजूद भी कार्रवाई न करने के आरोपों के साथ एसआईटी को साक्ष्य उपलब्ध कराने के दावे किए हैं.

नूतन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को विकास दुबे मामले में संजय भूसरेड्डी के अधीन बने एसआईटी के समक्ष कई अहम सबूत दिए गए हैं. इसमें विकास दुबे तथा उसके सहयोगी जय बाजपेई के पूर्व एसएसपी कानपुर नगर अनंत देव सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निकट संबंधों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई है. नूतन ठाकुर ने पूर्व में कानपुर के सौरभ भदौरिया द्वारा की गई शिकायत पर एएसपी कन्नौज केसी गोस्वामी द्वारा 21 मार्च 2018 को दी गई 29 पन्नों की जांच रिपोर्ट को भी एसआईटी को दिया है.

इसी के साथ ही 31 मार्च 2017 को एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट(एसीएम) कानपुर नगर पीसी श्रीवास्तव द्वारा की गई जांच को भी एसआईटी को उपलब्ध कराया है. नूतन ठाकुर का कहना है कि इन जांच रिपोर्ट्स के बावजूद भी तात्कालिक एसएसपी अनंत देव ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं नूतन ठाकुर ने सीओ देवेंद्र मिश्रा के शिकायती पत्रों के गायब होने की जांच की मांग भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details