लखनऊ: ऐक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सवा करोड़ रुपये पोस्टिंग डील मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. आईएएस अधिकारी आईपी पाण्डेय के खिलाफ इस मामले में एसटीएफ द्वारा विभूति खंड थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
नूतन सिंह ने आईएएस अफसर आईपी पाण्डेय को तत्काल निलंबित करने की मांग की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिए गए शिकायत पत्र में नूतन ठाकुर ने लिखा है कि विभूतिखंड थाने में दर्ज एफआईआर से स्पष्ट है कि मामले में होटल सिल्वर सेवेन के ऑनर अश्वनी जायसवाल की भूमिका है. इसके बाद भी एसटीएफ ने अपनी कार्रवाई में इन्हें शामिल नहीं किया है.
लखनऊ: ऐक्टिविस्ट नूतन सिंह ने सीएम को लिखा पत्र, आईएएस ट्रांसफर डील की हो सीबीआई जांच - आईएएस ट्रांसफर डील घोटाला
ऐक्टिविस्ट नूतन सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सवा करोड़ रुपये में पोस्टिंग की डील करने वाले आईएएस आईपी पाण्डेय को निलंबित करने की मांग की है. नूतन सिंह ने पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.
ऐक्टिविस्ट नूतन सिंह
नूतन सिंह ने पत्र में लिखा है कि एसटीएफ की रिपोर्ट में किसी भी आईएएस अधिकारी की किसी भी भूमिका के बारे में जिक्र नहीं किया गया है. ऐसे में इस पूरे मामले में शामिल दोषियों तक पहुंचने के लिए एवं निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच कराना अत्यंत आवश्यक है.
इस प्रकरण में आईएएस आईपी पाण्डेय को यूपी सरकार ने फिलहाल राजस्व परिषद लखनऊ से संबद्ध करने की कार्रवाई की है. हालांकि उन्हें निलंबित करने की कार्रवाई अभी नहीं की गई है.