उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल से एपेक्स ट्रामा सेंटर में नर्सों के लिए भर्ती विज्ञापन निकालने की मांग - अध्यक्ष सीमा शुक्ला

लखनऊ में संजय गांधी पीजीआई की नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन ने राज्यपाल को पत्र भेजकर एपेक्स ट्रामा सेंटर में नर्सों के लिए नया भर्ती विज्ञापन निकालने की मांग की है. साथ ही नर्सिंग परीक्षा के लिए इस बार प्रश्नपत्र हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषा में कराए जाने की भी मांग भी उठाई है.

etv bharat
संजय गांधी पीजीआई

By

Published : Jul 16, 2022, 10:31 PM IST

लखनऊः राजधानी स्थित संजय गांधी पीजीआई की नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन ने शनिवार को राज्यपाल को पत्र भेजकर रायबरेली रोड स्थित एपेक्स ट्रामा सेंटर के लिए निर्धारित नर्सों के वेतनमान में पूर्व में हुई विसंगतियों के ठीक होने के बाद अब यहां नर्सों की भर्ती के लिए अलग से विज्ञापन निकालने की मांग की है. इसी के साथ ही नर्सिंग एसोसिएशन ने यह भी मांग की है कि इससे पूर्व में संस्थान द्वारा 250 नर्सों के लिए शुरू हो चुकी प्रक्रिया से अलग रखा जाए. ताकि अन्य नर्सों को रोजगार का अवसर प्राप्त हो सके.

नर्सिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला व महामंत्री सुजान सिंह ने 15 जुलाई को राज्यपाल को भेजे गए पत्र में अनुरोध किया कि एपेक्स ट्रामा सेंटर के लिए नर्सों के सृजित पदों की विसंगतियां शासन द्वारा ठीक होकर आई हैं, उन सृजित पदों पर दोबारा भर्ती की जाए. नियम के अनुसार इन पदों को 250 भर्तियों में न जोड़ा जाए.

पढ़ेंः मुख्यमंत्री ने सिविल अस्पताल में की बूस्टर डोज अभियान की शुरूआत

नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष ने यह भी अनुरोध किया कि नर्सिंग परीक्षा के लिए इस बार प्रश्न पत्र हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषा में कराए जाए. ताकि नर्से अपनी सहूलियत के अनुसार भाषा का चयन करते हुए उसी भाषा में परीक्षा दें, जिसमें वह संक्षम हैं. एपेक्स ट्रामा सेंटर के लिए सुरक्षित नर्सों के 400 पदों पर संस्थान के कार्यरत नर्सों के वेतनमान से कम होने के चलते इस पर आपत्ति जताई गई थी. जो अब शासन से ठीक हो कर आई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details