लखनऊ : देश भर के 92 सेंटरों में गुरुवार को आयोजित हुई लोहिया संस्थान में नर्सिंग भर्ती परीक्षा विवादों में आ गई है. तकनीकी खराबी आने से ऑनलाइन परीक्षा के लिए इस्तेमाल होने वाले कम्प्यूटर हैंग हो गए. जिससे अभ्यर्थियों ने हंगामा करते हुए दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. आननफानन संस्थान प्रशासन ने परीक्षा बोर्ड के सदस्यों के साथ बैठक की. सात केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी. संस्थान प्रशासन ने इन सेंटरों में दोबारा परीक्षा कराने का फैसला किया है.
Staff Nurse Recruitment Exam Canceled : लोहिया की नर्सिंग भर्ती परीक्षा सात केंद्रों में रद्द, सर्वर डाउन होने से कम्प्यूटर हुए हैंग - लखनऊ में नर्सिंग भर्ती परीक्षा
लोहिया संस्थान में गुरुवार को आयोजित नर्सिंग भर्ती परीक्षा (Staff Nurse Recruitment Exam Canceled) में कम्प्यूटर हैंग की समस्या और अन्य तकनीकी गड़बड़ियों के कारण सात केंद्रों पर हुई परीक्षा रद्द करनी पड़ी. परीक्षा की कोर कमेटी की बैठक के बाद इन केंद्रों की परीक्षा पुनः कराने की तारीख बाद में घोषित की जाएगी.
बता दें, स्टाफ नर्स की भर्ती परीक्षा के लिए देश भर में 92 केंद्र बनाए गए थे. इसमें करीब 43827 अभ्यर्थियों को शामिल होना था. नर्सिंग के 431 पदों की भर्ती परीक्षा दो शिफ्ट में थी. सुबह 10 से 12 परीक्षा शुरू हुई. देश के अलग-अलग प्रदेशों के सात सेंटरों में कम्प्यूटर में परेशानी महसूस हुई. अभ्यर्थियों ने शिकायत की, आधे घंटे बीतने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. कई कम्प्यूटर हैंग हो गए. की-बोर्ड व माउस ने काम करना बंद कर दिया. इसी दौरान कई सेंटरों में बिजली गुल हो गई. इससे कम्प्यूटर शट डाउन हो गए, यानी बैटरी बैकअप तक का इंतजाम नहीं किया गया था. कई केंद्रों में तो कम्प्यूटर अपने आप ही ऑन हो गए, उसमें गतिविधियां शुरू हो गईं. इसके बाद परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने हंगामा किया.
तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद संस्थान प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. आननफानन भर्ती परीक्षा की कोर कमेटी की बैठक बुलाई. संस्थान के प्रवक्ता डॉ. एपी जैन ने बताया कि सात परीक्षा केंद्रों में तकनीकी खामी की वजह से उम्मीदवार परीक्षा ठीक से नहीं दे पाए. संस्थान ने इन केंद्रों पर अभ्यर्थियों को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए इन सात केंद्रों पर सुबह की पाली में पंजीकृत अभ्यर्थियों की परीक्षा बाद में कराने का निर्णय लिया गया है. जिसकी तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी.
यह भी पढ़ें : Integrated Parking in Lucknow : डिप्टी सीएम ने किया इंटीग्रेटेड पार्किंग का उद्घाटन, जानिए किस वाहन का कितना लगेगा शुल्क