लखनऊ : लोहिया संस्थान में नर्सिंग भर्ती की परीक्षा नौ फरवरी को होगी. इसकी तैयारियां संस्थान प्रशासन ने पूरी कर ली हैं. अभी दूसरे संवर्ग की परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है. एक से डेढ़ सप्ताह में बाकी संवर्ग की भर्ती परीक्षा की तारीखें घोषित होंगी. लोहिया संस्थान में करीब 10 साल बाद नियमित भर्तियां होने जा रही हैं. इसके लिए 568 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. इसमें 431 नर्सिंग के पद हैं. इनमें 43824 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. देश के 90 सेंटर में ऑनलाइन परीक्षा होगी. परीक्षा की तारीख नौ फरवरी को मुकर्रर हुई है. अभ्यर्थी 25 जनवरी के बाद से प्रवेश पत्र डाउनलोड़ कर सकेंगे.
पिछले वर्ष (2022) दिसंबर में भर्ती की परीक्षा होनी थी, लेकिन परीक्षा केंद्र दूर बनने पर अभ्यर्थियों ने आपत्ति की. अभ्यर्थियों की आपत्ति और कोहरे के मद्देनजर संस्थान प्रशासन ने परीक्षा स्थगित कर दी थी. इसके बाद फिर संस्थान प्रशासन ने अभ्यर्थियों से परीक्षा केंद्र चुनने का मौका दिया. लोहिया संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि लगभग 19 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए जिले नहीं चुने थे. जबकि वेबसाइट पर तीन जिलों को चुनने का अवसर दिया गया था.
Nursing recruitment exam in Lohia Institute : नौ फरवरी को होगी लोहिया अस्पताल की नर्सिंग की परीक्षा
लोहिया संस्थान ने नर्सिंग भर्ती की परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली हैं. नर्सिंग भर्ती की परीक्षा नौ फरवरी को होगी. फिलहाल दूसरे संवर्ग की परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है. सूत्रों के मुताबिक अगले एक दो सप्ताह में बाकी संवर्ग की भर्ती परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी जाएंगी.
c
परीक्षा स्थगित होने के बाद दोबारा अभ्यर्थियों से सेंटर के चयन का मौका दिया गया. इसके बावजूद लगभग 12 हजार ने तीन जिलों का चयन किया है. लगभग सात हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए जिलों का चयन नहीं किया गया है. डॉ. सुजीत राय ने बताया कि 137 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी. इसमें लगभग पांच हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि परीक्षा लगभग दो घंटे की होगी.