लखनऊ :लोहिया संस्थान की नर्सिंग भर्ती परीक्षा में अब आरोप हैं कि बायोमेट्रिक हाजिरी व अभ्यर्थियों की जांच-पड़ताल में कोताही बरती गई. ऐप से सिर्फ अभ्यर्थियों की फोटो ली गई. ऐसी ही कुछ शिकायतें लोहिया संस्थान प्रशासन को ईमेल से प्राप्त हुई हैं. हाईपावर कमेटी ने विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है. सोमवार या मंगलवार को कमेटी रिपोर्ट सौंपेगी. लोहिया संस्थान की नर्सिंग भर्ती परीक्षा गुजरात की एजेंसी एडुटेस्ट ने कराई है. देश के करीब 92 सेंटर में परीक्षा हुई थी. लगभग 27 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. सात केंद्रों में भारी गड़बड़ियां उजागर हुईं. अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद संस्थान प्रशासन ने इन सेंटरों की दोनों पालियों की परीक्षा रद्द कर दी. 3680 अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा देनी होगी.
गड़बड़ी के बाद संस्थान प्रशासन ने मामले की जांच के लिए सीएमएस डॉ. राजन भटनागर की अध्यक्षता में हाईपावर कमेटी गठित की. कमेटी ने जांच शुरू कर दी. परीक्षा की निगरानी के लिए संस्थान प्रशासन ने 62 पर्यवेक्षक तैनात किए थे. ये पर्यवेक्षक संस्थान के वरिष्ठ डॉक्टर हैं. इनकी रिपोर्ट को भी कमेटी आधार बनाएगी. पर्यवेक्षकों ने मोबाइल कैमरे में वीडियो, फोटो में भी सेंटरों की बदहाली कैद की है. इसके अलावा ईमेल से भी 50 से ज्यादा शिकायते मिली हैं. शिकायतों के अहम बिन्दुओं पर भी कमेटी ने जांच शुरू कर दी है. परीक्षा केंद्रों से सीसीटीवी फुटेज भी मांगे गए हैं. इससे सेंटरों की बदइंतजामी व गड़बड़ियों के राज खुल सकते हैं. आरोप हैं कि कई सेंटरों में मोबाइल फोन ले जाने की भी शिकायतें मिली हैं. इनके वीडियो व फोटो पर वायरल हुए हैं. इन आरोपों की भी कमेटी गंभीरता से जांच कर रही है.
एजेंसी ने अभी तक नहीं भेजा जवाब : नर्सिंग भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के बाबत संस्थान प्रशासन से गुजरात की एजेंसी एडुटेस्ट से जवाब तलब किया है. दो दिन बीतने के बाद भी एजेंसी ने संस्थान की नोटिस के सभी सवालों का जवाब देना मुनासिब नहीं समझा है. संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल सात केंद्रों की परीक्षा निरस्त की गई है.
Nurse Recruitment Exam : लोहिया अस्पताल की नर्स भर्ती परीक्षा रद्द, जांच में सामने आ रही यह कमी
लोहिया संस्थान की नर्सिंग भर्ती परीक्षा (Nurse Recruitment Exam) में गड़बड़ी सामने आने के बाद परीक्षा कराने वाली एजेंसी की खामी समेत कई अनियमितताएं सामने आ रही हैं. एजेंसी ने जांच कमेटी के सवालों का जवाब भी नहीं दिया है. जांच कमेटी को कई खामियां मिली हैं. फिलहाल जांच कमेटी परीक्षा कराने वाली एजेंसी के जवाब का इंतजार कर रही है.
म