लखनऊ: एसजीपीजीआई नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन ने संस्थान प्रशासन से कहा कि क्वारंटाइन व्यवस्था बहाल नहीं की जाती है तो कार्य बहिष्कार किया जाएगा. साथ ही नर्सें भूख हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगी. एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला, महामंत्री सुजान सिंह और आउटसोर्स नर्सेज की अध्यक्ष साधना, महामंत्री मलखान सिंह, संयुक्त मंत्री पवन वर्मा, संगठन मंत्री अंजली राय, सीपी तिवारी, ओपी किंचर सहित ने कहा कि इस व्यवस्था के खत्म किए जाने से सबसे अधिक नर्सेज को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
रात में दो बजे ड्यूटी पर आना, कई की दो बजे ड्यूटी से छूटने के बाद घर जाना कैसे संभव होगा. ड्यूटी कर रही नर्सेज को खाना नहीं दिया जा रहा है. आउटसोर्स नर्सेज कहां से रोज कैंटीन से खाना खरीद कर खा सकती हैं. सीमा शुक्ला ने कहा कि इस प्रोफेशन ने 90 फीसदी लड़कियां या महिलाएं हैं. रात में कोई हादसा हो जाए तो कौन जिम्मेदार होगा. इसके अलावा नर्सेज के पास रहने के लिए दो कमरे का आवास है तो किसी पास एक कमरे का आवास है.