उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जयपुरिया में महंगी हुई नर्सरी की पढ़ाई, यह है नई फीस की लिस्ट - लखनऊ की ताजा खबरें

लखनऊ के सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में 15 प्रतिशत तक महंगी हुई नर्सरी की पढ़ाई. सिटी मॉन्टेसरी स्कूल प्रशासन ने भी नए सत्र में तैयार की नई फीस की लिस्ट. सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल प्रशासन की ओर से पुराने छात्रों की फीस में नहीं की गई कोई बढ़ोतरी.

जयपुरिया में महंगी हुई नर्सरी की पढ़ाई
जयपुरिया में महंगी हुई नर्सरी की पढ़ाई

By

Published : Jan 4, 2022, 2:35 PM IST

लखनऊःलखनऊ के सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में नर्सरी की पढ़ाई 15 प्रतिशत तक महंगी हो गई है. एक साल पहले तक स्कूल की नर्सरी कक्षा की सलाना फीस करीब 53,704 रुपये थी. अब यह बढ़कर 62,296 रुपये तक पहुंच गई है. स्कूल प्रशासन की ओर से सत्र 2022-23 में ली जाने वाली फीस के बारे में सूचना जारी कर दी है.

लखनऊ के सबसे अधिक छात्रसंख्या वाले सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) भी नए सत्र में अपने करीब 56 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को झटका देने जा रहा है. स्कूल प्रशासन की ओर से नई फीस तैयार कर ली गई है. सिर्फ मुहर लगाना बाकी है.

यह है जयपुरिया की नई फीस

राजधानी के गोमतीनगर स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल ने नए सत्र में ली जाने वाली फीस का ब्योरा जारी कर दिया है. स्कूल प्रशासन की ओर से पुराने छात्रों की फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. बल्कि पुराने छात्रों को कई जगह राहत दी गई है. हालांकि नए छात्रों को बढ़ी हुई फीस का बोझ उठाना पड़ेगा. स्कूल में दाखिला लेने वाले नए छात्रों को पिछले वर्ष के मुकाबले करीब 15.9 प्रतिशत तक बढ़ी हुई फीस देनी होगी.

क्लास वर्ष 2020-21 वर्ष 2022-23
प्ले ग्रुप 53,704 रुपये 62,296 रुपये
यूकेजी 58,852 रुपये 68,268 रुपये
10वीं 1,02,132 रुपये 1,18,472 रुपये
12वीं 1,08,916 रुपये 1,24,168 रुपये

राजधानी में सर्वाधिक करीब 56 हजार छात्र-छात्राओं को पढ़ाने वाला सिटी मॉन्टेसरी स्कूल भी फीस बढ़ाने जा रहा है. प्रस्तावित नई फीस में करीब 9 प्रतिशत तक की वृद्धि की जा सकती है. प्री-प्राइमरी कक्षाओं में बच्चों से ली जाने वाली कम्पोजिट फीस 3050 रुपये से बढ़ाकर 3350 रुपये किए जाने की तैयारी है. इसके अलावा पहली कक्षा की 4625 रुपये से बढ़ाकर 5090 रुपये और 2 से 5 वीं कक्षा तक की फीस को 4815 रुपये से 5290 रुपये प्रति माह किया जा सकता है.

स्कूल के संस्थापक प्रबंधक डॉक्टर जगदीश गांधी ने बताया कि फीस बढ़ाने की तैयारी है. यह प्रस्तावित फीस है. इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है. जल्द ही फैसला होगा. अभी पुरानी फीस के हिसाब से भी दाखिले लिए जा रहे हैं. ये कम्पोजिट शुल्क है, अन्य मदों में लिया जाने वाले शुल्क अलग है.

यह हो सकता है बदलाव

क्लास सत्र 2019-20 सत्र 2022-23
मोंट से केजी 3050 रुपये 3350 रुपये
पहली क्लास 4,625 रुपये 5,090 रुपये
2 से 5 तक 4,815 रुपये 5,290 रुपये
6 से 8 तक 6,340 रुपये 6,970 रुपये
9 से 10 तक 7,950 रुपये 8,740 रुपये
11 से12 तक 8,185 रुपये 9,000 रुपये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details