उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिशनरी स्कूलों में नर्सरी दाखिले की दौड़ शुरू, आवेदन से करने से पहले जानिए नियम और शर्तें

राजधानी लखनऊ के मिशनरी स्कूलों की नर्सरी कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं और कई स्कूलों में आवेदन भी लिए जा चुके हैं. दाखिले के लिए यहां जानें किस स्कूल में कितनी उम्र के बच्चे का दाखिला हो सकता है.

मिशन एडमिशन.
मिशन एडमिशन.

By

Published : Oct 14, 2021, 5:50 PM IST

लखनऊ: मिशनरी स्कूलों की नर्सरी कक्षा में दाखिले के लिए दौड़ तेज हो गई है. सेंट एग्नेस लोरेटो डे, लोरेटो कॉन्वेंट कॉलेज में आवेदन भी लिए जा चुके हैं. सेंट फ्रांसिस कॉलेज में दाखिले का कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है. खास बात यह है कि लॉ मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज को छोड़कर बाकी सभी स्कूल की तरफ से दो तिथियां घोषित की जाती हैं. इन तिथियों में जिन बच्चों का जन्मदिन पड़ता है, वही बच्चे आवेदन कर सकते हैं.

बता दें कि सेंट फ्रांसिस कॉलेज हजरतगंज में दाखिले के लिए बच्चे का जन्म 1 जुलाई से 2017 से 30 जून 2018 के बीच होना चाहिए. यहां 15 नवंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. आवेदन ऑनलाइन ही लिए जाएंगे. लॉ मार्टिनियर बॉयज कॉलेज प्रशासन की तरफ से उम्र के संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी नहीं किए जाते हैं, लेकिन 3 से 4 साल तक के बच्चों को यहां मौका मिलता है. नवम्बर के पहले सप्ताह में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. दिसम्बर में इंटरेक्शन हो सकते हैं. वहीं, ब्वॉयज की तरह लॉ मार्टीनियर गर्ल्स कॉलेज में भी नवम्बर के पहले सप्ताह में ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें-मिशनरी स्कूलों की नर्सरी कक्षा में बच्चों के एडमिशन के लिए इन बातों का रखें ध्यान


इसी तरह क्राइस्ट चर्च कॉलेज में 1 अप्रैल 2022 तक नर्सरी कक्षा में दाखिले के लिए बच्चे की उम्र 3 साल से अधिक होनी चाहिए. एलकेजी में 4 साल से अधिक और यूकेजी में 5 साल से अधिक उम्र निर्धारित की गई है. वहीं, कैथेड्रल कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन दिसम्बर में शुरू होते हैं. वहीं, माउंट कार्मेल कॉलेज के एलकेजी कक्षा में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया 10 अक्तूबर से शुरू हो गई है. एलकेजी में 100 सीटें और केवल बालिकआों के लिए ही आवेदन कर सकते हैं. जिन बच्चों का जन्म एक सितंबर 2017 से 31 अगस्त 2018 तक के मध्य है.

दाखिले के लिए आवेदन का संभावित कार्यक्रम
लोरेटो कॉन्वेंट कॉलेज में सत्र 2022-23 के लिए नर्सरी के आवेदन 9 से 13 अक्टूबर तक आवेदन लिए जा चुके हैं. आवेदन वेबसाइट www.lucknowloreto.com पर किया जा सकता है. वहीं, आवेदन शुल्क की हार्ड कॉपी 20 और 21 अक्टूबर को जमा होगी. इंट्रैक्टिव सेशन की तिथि 20 नवंबर को जारी होगी. वहीं, बच्चे की जन्म तिथि 1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2018 होनी चाहिए.

सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए आवेदन शुरू
कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. बालक और बालिकाएं दोनों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. स्कूल की वेबसाइट पर पंजीकरण फॉर्म समेत सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. कक्षा सात में केवल बालक और कक्षा नौ में बालक और बालिकाएं दोनों प्रवेश ले सकते हैं. कक्षा 7 में दाखिले के लिए बच्चे का जन्म 2 जुलाई 2009 से 1 जनवरी 2012 तक के मध्य होना चाहिए. वहीं, कक्षा 9 में दाखिले के लिए बच्चे का जन्म दो जुलाई 2007 से एक जनवरी 2010 तक के मध्य होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details