उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोक बंधु अस्पताल की नर्स ने की जान देने की कोशिश, अधिकारियों पर पति ने लगाया उत्पीड़न का आरोप - sleeping

लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में उत्पीड़न झेल रही नर्स ने शनिवार को नींद की गोलियां खा लीं. बेहोशी की हालत में नर्स को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. नर्स के परिजनों ने मैट्रन और अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए उत्पीड़न की बात कही है.

c
c

By

Published : Dec 5, 2022, 2:00 PM IST

लखनऊ :राजधानी लखनऊ के लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय (Lokbandhu Rajnarayan Combined Hospital) में उत्पीड़न झेल रही नर्स ने शनिवार को नींद की गोलियां खा लीं. बेहोशी की हालत में नर्स को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. नर्स के परिजनों ने मैट्रन और अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए उत्पीड़न की बात कही है. नर्स के पति की तरफ से कृष्णानगर थाने में 2 डॉक्टर समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है.

लोकबंधु अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर इंचार्ज नर्स मंजू (Operation Theater Incharge Nurse Manju at Lokbandhu Hospital) ने शनिवार सुबह नींद की गोलियां खा ली थीं. इससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिवारीजनों ने उन्हें इमरजेंसी में भर्ती कराया. नर्स ने पुलिस को बताया कि अस्पताल में काम का दबाव अधिक है. अफसर राउंड के वक्त वीडियो बनाते हैं और बाद में उसे ग्रुप में डाल कर मानसिक दबाव डालते हैं.

नर्स के पति कैलाश चंद्र ने कृष्णा नगर थाना प्रभारी को दी गई लिखित तहरीर में बताया है कि उनकी पत्नी मंजू देवी को अस्पताल के अधीक्षक मनमानी और तानाशाही करते हैं. रोजाना हो रहे इस उत्पीड़न से तंग आकर पत्नी ने यह कदम उठाया हैं. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसके सक्सेना, चिकित्सा अधीक्षक अजयशंकर त्रिपाठी और मैट्रन अरुणा त्रिपाठी के विरुद्ध FIR दर्ज करते कड़ी कार्रवाई की मांग की है. लोक बंधु अस्पताल के एमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी (MS Dr. Ajay Shankar Tripathi of Lok Bandhu Hospital) ने बताया कि डायरेक्ट डॉ. दीपा त्यागी के कहने पर एक टीम गठित की गई है. जो इस पूरे मामले की पड़ताल करेगी. ऐसे में अगर उनके पास तरफ से कोई साक्ष्य है तो वह प्रस्तुत करेंगे. जो भी दोषी करार पाया जाएगा, उस पर निश्चित तौर पर कड़ी कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें : फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, ससुरालवालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details