उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब UP में दोगुनी ट्रेनों से आएंगे प्रवासी श्रमिक, CM योगी ने दी इजाजत - यूपी में दोगुनी आएंगी ट्रेन

प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं के समाधान के लिए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सीएम योगी ने यूपी में दोगुनी ट्रेनों से प्रवासी श्रमिकों की आने की इजाजत दे दी है. यह प्लान सीएम योगी ने केंद्र के साथ मिलकर बनाया है.

सीएम योगी की बैठक
सीएम योगी की बैठक

By

Published : May 19, 2020, 2:28 AM IST

लखनऊः लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को ले आने के लिए योगी सरकार ने रेल मंत्रालय को ट्रेनों की संख्या दोगुनी करने की स्वीकृति दे दी है. अब दूसरे राज्यों से दोगुनी संख्या में ट्रेनें आएंगी. ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रमिकों को ले आने के लिए सीएम योगी ने यह कदम उठाया है. सीएम योगी के इस कदम की सराहना रेल मंत्री पीयूष गोयल ने की है.


प्रवासी श्रमिकों को लेकर सरकार पर हो रहे हमले
पिछले कई दिनों से प्रवासी श्रमिकों की वापसी को लेकर सरकार पर चारों तरफ से हमले हो रहे हैं. हादसे दर हादसे में श्रमिकों की मृत्यु हो रही है. औरैया सड़क हादसे में 24 से अधिक श्रमिकों की मौत के बाद कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार के पास अपने खर्चे पर बसें संचालित करने का प्रस्ताव भेज था. वहीं कांग्रेस के इस प्रस्ताव को योगी सरकार ने सोमवार को स्वीकार ने लिया. उसके कुछ घंटे बाद ही रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सीएम योगी से बात की. अब केंद्र और राज्य की योगी सरकार के बीच यूपी में ज्यादा ट्रेनें लाने पर सहमति बन गयी है.

पीयूष गोयल ने सीएम योगी को दिया धन्यवाद
सीएम योगी से वार्ता के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रवासी श्रमिकों के बारे में चर्चा हुई, मुझे खुशी है कि उन्होंने राज्य के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की संख्या को दोगुनी करने के लिए स्वीकृति दी है. राज्य के प्रवासी श्रमिकों को सकुशल घर पहुंचाने के समस्या बहुत गंभीर हैं.

सीएम ने श्रमिकों के सम्मानजनक वापसी की दोहराई बात
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके रेल मंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने श्रमिक भाइयों, बहनों की सकुशल और सम्मानजनक वापसी के लिए पूरी तरह संकल्पित है. केंद्र सरकार व रेलवे के सहयोग और समन्वय से हम हर एक श्रमिक भाई बहन जो अपने घर आना चाहते हैं, उनकी सकुशल वापसी सुनिश्चित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details