उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुनगुनी धूप में परिवार संग लखनऊ चिड़ियाघर पहुंचे सैलानी - lucknow zoo news

प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच आज शुक्रवार को हल्की धूप निकली. जिसके बाद लखनऊ चिड़ियाघर में पर्यटकों का आना जाना शुरू हो गया. प्राणी उद्यान में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और पिकनिक मनाई.

लखनऊ चिड़ियाघर पहुंचे सैलानी
लखनऊ चिड़ियाघर पहुंचे सैलानी

By

Published : Dec 18, 2020, 7:47 PM IST

लखनऊ:प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं घने कोहरे के कारण लोग ज्यादा समय अपने घरों में ही बिताने को मजबूर थे, लेकिन शुक्रवार को मौसम ने कुछ राहत दी, जिसका नजारा लखनऊ चिड़ियाघर में देखने को मिला. प्राणी उद्यान में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और पिकनिक मनाई.

लखनऊ चिड़ियाघर पहुंचे सैलानी
वहीं प्राणी उद्यान के निदेशक आरके सिंह का कहना है कि कोरोना काल में अनलॉक के बाद दर्शकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन यदि बीते वर्षों की तुलना की जाए तो यह संख्या काफी कम है. पिछले वर्षों का रिकॉर्ड देखें तो केवल दिसंबर में लगभग 10,000 दर्शक रोज घूमने आते थे. यह संख्या अब प्रतिदिन दो से ढाई हजार लोगों तक पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि सर्दियों में पशु प्रेमी प्राणी उद्यान आना ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन कोविड-19 और मौसम की मार ने दर्शकों की संख्या पर ब्रेक सा लगा दिया है. आज जब मौसम ने अपना मिजाज बदला तो लोगों ने भी मौके का फायदा उठाया और परिवार के साथ निकल पड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details